scorecardresearch
 

FMGE Result 2022: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम जून सत्र का रिजल्ट जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

FMGE Result 2022 for June session Out at nbe.edu.in: जो उम्मीदवार 04 जून को आयोजित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) 2022 में बैठे थे, वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर जून सीजन का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
FMGE Result 2022
FMGE Result 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • FMGE जून सत्र 2022 का रिजल्ट जारी
  • 07 जुलाई को जारी होंगे मार्क्स

FMGE June Result 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) 2022 जून सीजन का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वे अब एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

NBEMS द्वारा जारी FMGE क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया के अनुसार, एक उम्मीदवार को एग्जाम करने के लिए 300 में से कम से कम 150 अंक प्राप्त करने चाहिए. एनबीई द्वारा आज जारी रिजल्ट पीडीएफ में उम्मीदवारों के फेल और पास की है. पर्सनल एफएमजीई 2022 स्कोरकार्ड 7 जुलाई, 2022 से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

How to check FMGE Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'एफएमजीई (स्क्रीनिंग टेस्ट), जून 2022 सत्र के परिणाम Result of FMGE (Screening Test), June 2022 Session' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: यहां रिजल्ट चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें.
स्टेप 5: उम्मीदवारों के रोल नंबर और फेल-पास का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

Advertisement

बता दें कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून 2022 सत्र की परीक्षा 04 जून को आयोजित की गई थी. एनबीई द्वारा जारी नोटिस में सूचना दी गई है कि जिन उम्मीदवारों की फेस आईडी सत्यापन के अधीन है, अदालती मामले और जिन उम्मीदवारों की सुरक्षा मंजूरी का इंतजार है, उनके परिणाम रोके गए हैं. वहीं एफएमजीई जून 2022 सत्र पास सर्टिफिकेट के इन-पर्सन वितरण की लिस्ट अगल से जारी की जाएगी.

FMGE June Result 2022 Direct Link

यहां देखें जरूरी नोटिस-

 

 

Advertisement
Advertisement