CBSE Class 10th Result 2021: सीबीएसई कक्षा 10वीं (CBSE Class 10th Result) के विद्यार्थी अपने बोर्ड के परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म हुआ. सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. विद्यार्थी अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.nic.in पर देख सकते हैं.
इन वेबसाइट पर देख सकते हैं अपने परिणाम
cbse.nic.in के अलावा cbse.gov.in , cbse.gov.in और cbseresults.nic पर भी अपने परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा प्राइवेट वेबसाइट examresults.com और www.indiaresults.com. पर भी परिणाम जारी किए गए हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं.
इस साल, बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणामों के लिए एक नई मॉर्किंग स्कीम का पालन किया है. 100 अंकों में से 20 अंक इंटरनल असेसमेंट पर आधारित होंगे और 80 अंक स्कूल द्वारा वर्ष भर में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर होंगे. 80 अंकों को आगे तीन सेक्शन में विभाजित किया जाएगा जिसमें 10 अंक periodic/unit टेस्ट , 30 अंक half-yearly/ mid-term परीक्षा के लिए और प्री-बोर्ड परीक्षा के 40 अंक शामिल हैं.