scorecardresearch
 

CBSE Term 1 Result 2021 Date: क्‍या साथ जारी होंगे टर्म 1 और टर्म 2 के रिजल्‍ट? यहां देखें जानकारी

CBSE Board Term 1 Result 2021 Date: बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी नोटिस में यह स्‍पष्‍ट किया गया था कि टर्म 1 एग्‍जाम की मार्कशीट पहले जारी होगी और टर्म 2 एग्‍जाम के बाद दोनों परीक्षाओं की कंबाइंड मार्कशीट जारी होगी. टर्म 2 का रिजल्‍ट ही फाइनल रिजल्‍ट होगा जिसमें छात्रों को पास, फेल या एसेंसिशल रिपीट में रखा जाएगा.

Advertisement
X
CBSE Board Term 1 Result 2022 Update:
CBSE Board Term 1 Result 2022 Update:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जारी हैं टर्म 2 के प्रैक्टिकल एग्‍जाम
  • 26 अप्रैल से होंगे टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं

CBSE Board Term 1 Result 2021 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षा के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जल्द जारी होने की उम्मीद है. छात्र लंबे समय से अपने रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी छात्रों ने मांग उठाई है. बोर्ड ने अभी तक टर्म 1 रिजल्‍ट की डेट की कोई घोषणा नहीं की है और टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल शुरू हो गए हैं.

अब छात्र यह कयास लगा रहे हैं कि बोर्ड टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षाओं के रिजल्‍ट एक साथ जारी कर सकता है. हालांकि, ऐसा होने की संभावना न के बराबर है. बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी नोटिस में यह स्‍पष्‍ट किया गया था कि टर्म 1 एग्‍जाम की मार्कशीट पहले जारी होगी और टर्म 2 एग्‍जाम के बाद दोनों परीक्षाओं की कंबाइंड मार्कशीट जारी होगी. टर्म 2 का रिजल्‍ट ही फाइनल रिजल्‍ट होगा जिसमें छात्रों को पास, फेल या एसेंसिशल रिपीट में रखा जाएगा. टर्म 1 एग्‍जाम में केवल सब्‍जेक्‍ट वाइस स्‍कोर जारी किए जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बोर्ड अधिकारी ने भी यह स्‍पष्‍ट किया है कि दोनो परीक्षाओं के रिजल्‍ट एक साथ जारी करने का बोर्ड का कोई विचार नहीं है. बोर्ड जल्‍द ही टर्म 1 रिजल्‍ट के जारी करने जा रहा है. बता दें कि CBSE टर्म 2 बोर्ड एग्‍जाम 26 अप्रैल से शुरू होने हैं. बोर्ड जल्‍द ही छात्रों के लिए सब्‍जेक्‍ट वाइस डेटशीट जारी कर सकता है. डेटशीट 15 मार्च तक जारी की जा सकती है. संभव है कि बोर्ड इससे पहले ही टर्म 1 बोर्ड एग्‍जाम के रिजल्‍ट जारी कर देगा. किसी भी आधिकारिक अपडेट के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement