scorecardresearch
 

लास्ट इयर से बेेहतर हुआ CBSE Board 10वीं का रिजल्ट, आगे रहीं बेट‍ियां, देखें पूरा रिजल्ट

CBSE 10th Result State-wise Pass Percentage: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया. साल 2024 में 10वीं की परीक्षा में 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जबकि साल 2023 में 93.12 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस साल परिणामों में 0.48 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

Advertisement
X
CBSE Board 10th Result Declared 2024
CBSE Board 10th Result Declared 2024

CBSE Board 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.60% रहा है. जो कि पिछले साल के मुकाबले 0.48 प्रतिशत बेहतर है. साल 2023 का पास प्रतिशत 93.12% रहा था. साल 2024 में कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए, 2251812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2238827 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इनमें से 2095467 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

वहीं, राज्य की बात करें तो बोर्ड के अनुसार, तिरुवनंतपुरम के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. यहां के छात्रों का परिणाम सबसे ज्यादा यानी 99.74% रहा है. आइए जानते हैं इस साल किस जिले का पास प्रतिशत कितना रहा है.

रैंक राज्य का नाम पास प्रतिशत
1 तिरुवनंतपुरम 99.75
2 विजयवाड़ा 99.60
3 चेन्नई 99.30
4 बेंगलुरु 99.26
5 वेस्ट दिल्ली 94.18
6 ईस्ट दिल्ली 94.15
7 चंडीगढ़ 94.14
8 पंचकुला 92.16
9 पुणे 96.46
10 अजमेर 97.10
11 देहरादून 90.07
12 पटना 92.91
13 भुवनेश्ववर 92.03
14 भोपाल 90.58
15 गुवाहाटी 77.94
16 नोएडा 90.46
17 प्रयागराज 92.72

इतने केंद्रों पर हुई थी 12वीं की परीक्षा:

साल स्कूल परीक्षा केंद्र
2023 24480 7241
2024 25724 7603

ओवरऑल पास प्रतिशत:

साल रजिस्टर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र इतने छात्र पस पास प्रतिशत
2023 2184117 2165805 2016779 93.12
2024 2251812  2238827 2095467  93.60

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Advertisement

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement