BSEH Haryana 12th Result 2021: हरियाणा बोर्ड इस वर्ष की 12वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट 25 जुलाई तक जारी कर सकता है. हरियाणा में 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड 25 जुलाई तक नतीजे घोषित कर सकता है.
बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को 6 जुलाई तक इंटरनल असेसमेंट मार्क सब्मिट करने के लिए कहा गया है. इस साल हरियाणा में 12वीं बोर्ड में 3 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं.
ऐसे जान सकते हैं हरियाणा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट
- हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
- होमपेज पर अनाउंसमेंट सेक्शन (Announcement Section) पर क्लिक करें.
- BSEH Haryana 12th Result 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- यहां अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालें.
- सब्मिट पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट दिख जाएगा, इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर के बीच सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया था. इसके बाद ज्यादातर राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थी. हरियाणा सरकार ने भी कोरोना के चलते 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया था. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल ने पिछले महीने ऐलान किया था कि 12वीं के नतीजे इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी होंगे.