Bihar Board Result 2023, BSEB 12th Result 2023 Compartment Exam: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 में जो छात्र पास नहीं हुए हैं, बोर्ड ने उनके लिए जरूरी अपडेट दिया है. जो छात्र 12वीं इटरमीडिट (कक्षा 12वीं) परीक्षा में एक या दो विषय में फेल हुए हैं, उनके कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है.
बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन (BSEB) ने आवेदन करने की लास्ट डेट 30 मार्च तक बढ़ा दी है. जिन छात्रों के अभी तक कंपार्टमेंटल कम स्पेशल एग्जाम के लिए आवेदन नहीं हुए हैं, अब 30 मार्च तक बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 27 मार्च थी. ध्यान रहे आवेदन केवल स्कूल हेड ही कर सकते हैं.
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/C2udJwpUZe
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 28, 2023
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
स्टेप 1: सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं.
स्टेप 2: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 3: बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 का फॉर्म भरें.
स्टेप 4: स्टूडेंट वेरिफिकेशन करें और फीस जमा करें.
स्टेप 5: स्टूडेंट्स लिस्ट/ स्टूडेंट फॉर्म भरें और लॉग आउट कर लें.
बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम
जानकारी के अनुसार, बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (बीएसईबी) अप्रैल-मई 2023 में बिहार बोर्ड इंटर के कंपार्टमेंट एग्जाम आयोजित करेगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा के रिजल्ट 31 मई, 2023 को या उससे पहले जारी होने की उम्मीद है.
कैसा रहा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?
बिहार 12वीं का रिजल्ट 2023 21 मार्च, 2023 को घोषित किया गया था. इस साल 13 लाख 4 हजार 586 छात्रों ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है, इनमें से 10.91 लाख छात्र पास हुए हैं. कुल पास प्रतिशत 83.7 प्रतिशत रहा है. इस साल कुल 5,13,222 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में, 4,87,223 छात्रों ने सेकंड डिवीजन में और 91,503 छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.