scorecardresearch
 

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के इंतजार में छात्र, जानें अब तक का अपडेट

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं परीक्षा के नतीजों का ऐलान होते ही 15 लाख छात्रों का लंबा इंतजार भी खत्म हो जाएगा. रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र/छात्राएं बिहार बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Bihar Board BSEB 10th Result Updates, biharboardonline.bihar.gov.in (चेक करें नतीजे)
Bihar Board BSEB 10th Result Updates, biharboardonline.bihar.gov.in (चेक करें नतीजे)

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) 10वीं की परीक्षा के नतीजे आज शाम तक घोषित होने की उम्मीद है. हालांकि, बोर्ड की ओर से दसवीं के रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन पिछले तीन दिन से लगातार रिजल्ट (Bihar Board BSEB 10th Results) जारी होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि लंबे इंतजार के बाद भी शुक्रवार यानी 22 मई को बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा नहीं की.

दरअसल, बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) के 10वीं के रिजल्ट का काफी लंबे समय से इंतजार है. बोर्ड ने रिजल्ट तैयार कर लिया है, रिजल्ट की घोषणा कभी भी हो सकती है. जानकारी के मुताबिक कॉपी चेकिंग और टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. ऐसे में सभी की नजरें नतीजों की घोषणा पर टिकी हुई हैं.

Advertisement

रिजल्ट आने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की ओर से अभी तक आज नतीजे घोषित करने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि शाम तक रिजल्ट आ सकता है. वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि अभी सोमवार तक नतीजों का इंतजार करना पड़ सकता है.

करीब 15 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं परीक्षा के नतीजों का ऐलान होते ही 15 लाख छात्रों का लंबा इंतजार भी खत्म हो जाएगा. रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र/छात्राएं बिहार बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

24 फरवरी को खत्म हुए थे 10वीं के एग्जाम

शैक्षणिक सत्र 2019-20 के बिहार कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा में लगभग 15 लाख छात्र बैठे थे. बिहार बोर्ड ने 17 फरवरी से 24 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की थी.

Bihar Board BSEB 10th Result 2020: नहीं आया बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ये है अपडेट

बिहार बोर्ड के रिजल्ट (Bihar School Examination Board 10th Class Result) इन वेबसाइट पर क्लिक कर चेक किया जा सकता है.

> Biharboardonline.bihar.gov.in

> Biharboard.online

> onlinebseb.in

> Bsebresult.online

इसके अलावा इन वेबसाइट्स पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.....

Advertisement

> biharboardonline.com

> bsebssresult.com

> bsebinteredu.in

> results.gov.in

> bsebinteredu.in

>indiaresults.com

> examresults.net

रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स....

1. बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardonline.in पर जाना होगा.

2. वहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

3. सामने दिख रहे बॉक्स में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट करें.

4. इसके बाद मांगी गई डिटेल्स भरें और फिर उसे सबमिट कर दें.

5. बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा.

जानकारी के मुताबिक बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की तरह ही 10वीं के रिजल्ट की घोषणा भी बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस के ही करेगा. बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर BSEB 10वीं के परिणाम को अपलोड करेगा. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.

पिछले साल 83.73% रहा था रिजल्ट

पिछले साल कक्षा 10वीं का परिणाम 6 अप्रैल को जारी किया गया था. पिछले साल बिहार बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम 80.73 प्रतिशत रहा था. जिसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र सावन राज भारती ने पहला स्थान हासिल किया था. सावन राज भारती को 97.2 फीसदी अंक मिले थे. इस बार फिर बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

Advertisement

12वीं का रिजल्ट हो चुका है घोषित, 80.44 स्टूडेंट्स हुए थे पास

बिहार बोर्ड का 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 24 मार्च 2020 को जारी किया गया था. बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए थे. 2019-20 सत्र में बिहार बोर्ड में 12वीं का रिजल्ट 80.44 प्रतिशत रहा है. कोरोना वायरस की वजह से बिहार बोर्ड ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया था और रिजल्ट जारी करने के लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई थी.

Advertisement
Advertisement