scorecardresearch
 

BSEB 10th Result 2024: होली के बाद कब आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट? जानें क्या कहते हैं अधिकारी

Bihar Board 10th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद, अब 10वीं बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड होली के बाद 10वीं क्लास का बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा.

Advertisement
X
Bihar Board 10th Result 2024 Date (सांकेतिक तस्वीर - PTI)
Bihar Board 10th Result 2024 Date (सांकेतिक तस्वीर - PTI)

Bihar Board BSEB 10th 2024 Result Date: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च 2024 को जारी कर दिया गया है. इस साल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 87.21 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए, जोकि पिछले पांच वर्षों में सबसे बेहतर रिजल्ट रहा है. खास बात यह भी है कि इस साल 12वीं क्लास की तीनों स्ट्रीम्स में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है. अब 10वीं क्लास के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. 

बिहार बोर्डक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो चुका है, अब छात्रों का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2024) जारी किया जाना है.

Bihar Board 10th Result 2024 Kab Aayaga?

बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषणा की पिछली तारीखों को देखा जाए तो पिछले साल मैट्रिक बोर्ड परीक्षाएं 14 फरवरी से 22 फरवरी तक चली थीं और परिणाम 31 मार्च को जारी किया गया था. वहीं इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 से 23 फरवरी 2024 तक चली. पिछले पैटर्न के आधार पर माना जा रहा है कि बोर्ड 31 मार्च तक रिजल्ट जारी करके इस साल भी सबसे जल्दी नतीजे घोषित करने का रिकॉर्ड कायम रखेगा. 

BSEB 12th Result 2024 Highlights: Check Here

इससे पहले बोर्ड के एक अधिकारी ने aajtak.in को बताया था कि 12वीं के नतीजे होली से पहले और 10वीं के नतीजे होली के बाद 31 मार्च तक जारी किए जा सकते हैं. हालांकि बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा करेगा. 

Advertisement

12वीं के नतीजे घोषित करते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस साल सप्लीमेंट्री परीक्षा को अलग किया गया और विशेष परीक्षा को अलग किया गया है. छात्र अगर किसी कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं, इसलिए उन्हें विशेष परीक्षा में शामिल किया जाएगा. वहीं इस बार स्कॉलरशिप के अमाउंट में वृद्धि हो सकती है. इस बार 31 मार्च से पहले मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. 

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

इन वेबसाइट पर जारी होंगे रिजल्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कक्षा 10वीं के नतीजे के हर अपडेट समय पर जानने के लिए aajtak.in/education वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें. 12वीं के नतीजों की तरह ही aajtak.in 10वीं का रिजल्ट भी होस्ट करेगा. उम्मीदवार aajtak.in के रिजल्ट पेज पर ही अपना रोल नंबर दर्ज करके मार्कशीट डाउलनोड कर सकेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement