BHU UET, PET Result 2021: जानिए कब आएगा बीएचयू प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक
BHU UET result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
बीएचयू ने जारी की प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की
आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपए देना होगा
BHU UET entrance exam 2021: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय में अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए 28 से 30 सितंबर और 1, 3, 4, 6 और 9 अक्टूबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT, hybrid tablets) और ओएमआर आधारित मोड में परीक्षा आयोजित की थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर लॉग-इन कर सकते हैं.
बीएचयू ने प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in के जरिए इस पर 5 नवंबर 2021 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 200 रुपए शुल्क देना होगा. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर- की जारी की जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की -
आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर, 'news and event' सेक्शन पर जाएं.
अब 'Challenge OMR & Answer Key of BHU 2021' लिंक पर क्लिक करें.
लॉग-इन पेज खुल जाएगा, यहां एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करें.
प्रोविजनल आंसर-की खुल जाएंगी उसे चेक करें.
आंसर-की डाउनलोड करें और अपने आंसर मिला लें.
आपत्ति दर्ज करने के लिए, शुल्क का भुगतान करें.
रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे देखें -
Advertisement
बीएचयू एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर 'BHU UET, PET Result 2021' लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा यहां मांगी गई जानकारी भरें.
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा.
इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें