Andhra Pradesh Board BSE AP SSC Result 2022 Declared: आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEAP) ने सोमवार, 6 जून, 2022 को आंध्र प्रदेश AP SSC Result 2022 यानी 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो छात्र अप्रैल-मई 2022 में आयोजित हुई आंध्र प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए थे, वे अब बीएसईएपी की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
इससे पहले आंध्र प्रदेश एपी एसएससी के नतीजे 04 जून 2022 को 11 बजे जारी किए जाने थे लेकिन टेक्निकल इशू के चलते आज के लिए टाल दिया गया था. इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई क्योंकि बोर्ड ने सेक्शन के अनुसार छात्रों की रैंक जारी करने पर रोक लगाने का फैसला किया है. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
How to check AP SSC Result 2022: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आंध्र प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'AP SSC Result 2022 link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर एपी एसएससी कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2022 खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
BSE AP SSC Result 2022 Direct Link Here
इस साल आंध्र प्रदेश 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 27 अप्रैल से 9 मई, 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. राज्य में इस साल लगभग 6 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. बता दें कि पिछले साल 2021 में, कोरोना वायरस (COVID-19) को देखते हुए बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. एपी एसएससी का पासिंग परसेंटज 100% था. सभी रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स को पास करके अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया था.