scorecardresearch
 

AIIMS INISS Result 2023 Declared: घोषित हुआ एम्स INISS जुलाई सेशन स्टेज-I का रिजल्ट, यहां करें चेक

AIIMS INISS Result 2023 Declared on aiimsexams.ac.in: एलिजिबिल स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए 1 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं और कॉलेजों में एडमिशन की लास्ट डेट 31 अगस्त 2023 है. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
X
AIIMS INI SS Result 2023 Declared
AIIMS INI SS Result 2023 Declared

AIIMS INISS Result 2023 Declared: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली ने नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) जुलाई 2023 सेशन स्टेज-I का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार एम्स एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एम्स आईएनआई एसएस 2023 परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को आयोजित की गई थी.

जारी नोटिस के अनुसार, 'डीएम / में एडमिशन के लिए 29 अप्रैल 2023 को आयोजित ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर राष्ट्रीय महत्व के सुपर-स्पेशियलिटी संस्थान (आईएनआई-एसएस) प्रवेश परीक्षा चरण- I में अनंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों की रोल नंबर वार लिस्ट जारी की गई है.'

नोटिस में लिखा है कि चिकित्सा शिक्षा के लिए राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (आईएनआई) एम्स-नई दिल्ली समेत 9 अन्य एम्स, जिपमर पुडुचेरी, पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़, NIMHANS-बेंगलुरु और एससीटीआईएमएसटी त्रिवेंद्रम में एमसीएच/एमडी-हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स जुलाई 2023 सत्र में एडमिशन दिया जाएगा.रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

AIIMS INISS Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर aiimsexams.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'List of the provisionally qualified candidates in INI-SS July 2023 session Entrance Examination' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर नया पीडीएफ खुल जाएगा
स्टेप 4: अपना रिजल्ट चेक करें.
स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

AIIMS INISS Result 2023 Direct link

बता दें कि एलिजिबिल स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए 1 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं और कॉलेजों में एडमिशन की लास्ट डेट 31 अगस्त 2023 है.

 

Advertisement
Advertisement