Quiz In Hindi: सरकारी नौकरी के लिए सामान्य ज्ञान की अच्छी जानकारी होना बेहद जरूरी है. करेंट अफेयर्स, भूगोल और इतिहास की अच्छी जानकारी के बगैर सरकारी परीक्षा पास करना मुश्किल है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो सामान्य ज्ञान से जुड़े विषयों की अच्छी तैयारी कर सकते हैं.
सवाल: प्रसिद्ध नृत्य कथकली किस राज्य से संबंधित है?
जवाब: केरल
>सवाल: भारत का पहला परमाणु ऊर्जा केंद्र कहां स्थापित किया गया था?
जवाब: तारापुर (महाराष्ट्र)
>सवाल: भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया है ?
जवाब: छह
>सवाल: किस अनुच्छेद को आपातकाल के दौरान भी निलंबित नहीं किया जा सकता है
जवाब: अनुच्छेद 20 और 21
>सवाल: भारत का पहला वायसराय कौन था?
जवाब: लॉर्ड कैनिंग
>सवाल: भारत के राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए
जवाब: 35 वर्ष
>सवाल: नीति आयोग का गठन किसके स्थान पर किया गया है?
जवाब: योजना आयोग
>सवाल: राष्ट्रपति की शपथ कौन दिलाता है?
जवाब: भारत के मुख्य न्यायाधीश
>सवाल: शारदा अधिनियम संबंधित है?
जवाब: बाल विवाह