जब इंटरव्यू में कहा- कविता सुनाओ
वरुण बताते हैं कि उन्होंने अपनी डिटेल में कविता लिखने की जानकारी दे रखी थी. इंटरव्यूअर ने उनसे कविता सुनाने को कह दिया. इस पर उन्होंने अपनी ये कविता सुनाई. इस कविता की पंक्तियां इंटरव्यू लेने वालों को काफी मनोरंजक और प्रभावी लगीं. ये कविता एक तरह से स्वच्छता अभियान का संदेश भी दे रही है. यहां पढ़ें वो कविता...
जिसके कारण रात गुजारी परिवार ने बिना सोकर
बच्चों ने भी सहा दर्द को जोर जोर से रोकर
जिसका शहर में इलाज कराया, हजारों रुपये खोकर
रोक सकते थे वो बीमारी सिर्फ साबुन से हाथ धोकर
सभी फोटो: Varun Barnwal/India Today