scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कर्ज लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं 96 अरब रुपये के मालिक

कर्ज लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं 96 अरब रुपये के मालिक
  • 1/9
कई लोगों को कहना होता है कि ज्यादा पैसे लगाने पर ही बिजनेस चलता है और उससे कमाई हो सकती है. लेकिन इस बात को गलत साबित किया है विजय शेखर शर्मा ने, जिन्होंने कर्ज लेकर अपने बिजनेस की शुरुआत की थी और आज वो करोड़ों के मालिक हैं. आइए जानते हैं कौन हैं विजय शेखर शर्मा और क्या है उनकी सफलता की कहानी...
कर्ज लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं 96 अरब रुपये के मालिक
  • 2/9
विजय शेखर शर्मा पेटीएम के फाउंडर हैं और उन्होंने लोन लेकर अपने बिजनेस की शुरुआत की थी.  फोर्ब्स वेबसाइट के अनुसार विजय शेखर शर्मा आज करीब 1.5 बिलियन डॉलर यानि करीब 96 अरब रुपये के मालिक हैं.
कर्ज लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं 96 अरब रुपये के मालिक
  • 3/9
अपनी सफलता की कहानी बताते हुए उन्होंने बताया था कि वो अलीगढ़ जैसे छोटे शहर से आए हैं और शुरुआत में उन्हें इंग्लिश समझने में काफी परेशानी होती थी, क्योंकि वो हिंदी मीडियम के छात्र रहे हैं.
Advertisement
कर्ज लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं 96 अरब रुपये के मालिक
  • 4/9
उनकी स्कूलिंग हिंदी मीडियम में हुई थी. जब दिल्ली स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में उन्होंने दाखिला लिया तो उन्हें इंग्लिश समझने में काफी दिक्कत हुई. शुरुआत में वो पहली बेंच पर बैठने वाले छात्र थे, लेकिन इंग्लिश न समझने की वजह से वो लास्ट बेंच पर बैठने लगे. क्योंकि कॉलेज के शुरुआती दिनों में टीचर को इंग्लिश में जवाब नहीं दे सकते थे.’
कर्ज लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं 96 अरब रुपये के मालिक
  • 5/9
उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लिश समझ न आने की वजह से उन्हें दूसरे छात्रों ने परेशान भी किया.
कर्ज लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं 96 अरब रुपये के मालिक
  • 6/9
उन्होंने लोन के तौर पर पीयूष अग्रवाल से 8 लाख रुपये लिए थे.
कर्ज लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं 96 अरब रुपये के मालिक
  • 7/9
उन्होंने कई बार कहा है कि अगर समय पर 8 लाख रुपये न मिले होते तो One97 कंपनी का शायद वजूद भी नहीं होता और न ही पेटीएम का.
कर्ज लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं 96 अरब रुपये के मालिक
  • 8/9
बता दें कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 है.
कर्ज लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं 96 अरब रुपये के मालिक
  • 9/9
अब भारतीय कंपनियों के सॉफ्टवेयर यहां के यूजर्स के लिए भी बनते हैं. उन्होंने कहा कि अब वो समय है जब भारतीय कंपनियां भारतीय यूजर्स के लिए सॉफ्टवेयर बनाती हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. पहले सिर्फ प्रोडक्ट्स दूसरे देशों में भेजे जाते थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement