कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) पदों पर आवेदन प्रकिया शुरू कर दी है. इन पदों पर नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भी रास्ता साफ हो गया है और अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2018 से पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती के पदों की संख्या को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से 10 हजार पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जा सकता है. इस बार आवेदकों को अपनी पसंद का एग्जाम सेंटर भरने की छूट होगी. सेंटर देने का अंतिम फैसला आवेदक के सेंटर के आधार पर किया जाएगा.
आयु सीमा
इस भर्ती में 18 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी.
योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना आवश्यक है.
पैटर्न
परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. पहला पेपर कंप्यूटर आधारित होगा, जबकि दूसरे पेपर में आपको पेन और पेपर का इस्तेमाल करना पड़ेगा.