बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का आज जन्मदिन है. आज वह 53 साल के हो गए हैं.
इसी मौके पर जानते हैं दबंग खान यानी सलमान खान कितने पढ़े-लिखे हैं और
उन्होंने कहां से पढ़ाई की है. आइए आज हम आपको सलमान के उस स्कूल के बारे
में बताते हैं .
2/10
27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में जन्में सलमान खान ने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल और बांद्रा के
St. Stanislaus High School से पढ़ाई की है.
(फोटो: scindia.edu)
3/10
सबसे पहले आपको बता दें, ये स्कूल ग्वालियर के फोर्ट में बना हुआ है. यह
स्कूल बॉय बोर्डिंग स्कूल जो कि 1897 में स्थापित किया गया था. इस स्कूल
से देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने भी पढ़ाई की है.
(फोटो: scindia.edu)
Advertisement
4/10
इस स्कूल में सलमान खान ने 1977 से 1979 तक पढ़ाई की थी.
(फोटो: फेसबुक)
5/10
1897 में सिंधिया स्कूल की स्थापना सिंधिया स्टेट के तत्कालीन
महाराजा एचएच माधवराव सिंधिया ने 'सरदार स्कूल' के नाम से की थी. बता दें,
इसके बाद सलमान खान ने अपनी पढ़ाई St. Stanislaus High School से पूरी की
थी, जो कि बांद्रा में है. इस स्कूल में ही
उनके दोनो भाई अरबाज और सोहेल भी पढ़ाई करते थे.
(फोटो: scindia.edu)
6/10
अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज
में एडमिशन लिया था. हालांकि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी
थी.
(फोटो: scindia.edu)
7/10
क्या है सिंधिया स्कूल की फीस- भारतीय और इंटरनेशनल छात्रों के लिए फीस
स्ट्रक्चर अलग- अलग तय किया गया है. सिंधिया स्कूल, ग्वालियर की आधिकारिक
वेबसाइट www.scindia.edu के अनुसार फीस इस प्रकार है.
(फोटो: scindia.edu)
8/10
भारतीय छात्रों के लिए फीस:- . 9,97,800 रुपये (सालाना फीस). प्रॉस्पेक्टस,
रजिस्ट्रेशन फीस और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम की फीस 24000 रुपये है.
(फोटो: scindia.edu)
9/10
इंटरनेशनल छात्रों के लिए फीस:- 12,03,700 रुपये (सालाना फीस).
प्रॉस्पेक्टस, रजिस्ट्रेशन फीस और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम की फीस
21,500 रुपये है. वेबसाइट के अनुसार फीस भरने के बाद रिफंड नहीं की जाएगी.
वहीं फीस को किश्तों में भर सकते हैं. किश्तों को तीन भागों
में बांटा गया है. जो इस प्रकार है. 1 जनवरी, 1 अप्रैल और 1 अगस्त.
(फोटो: scindia.edu)
Advertisement
10/10
आपको बता दें, इस स्कूल ने देश के नेता, सेना के लिए जनरल और कई अभिनता दिए
हैं. जिसमें इंडियन फोर्स के अर्जन सिंह, सूरज बड़जात्या, नितिन मुकेश,
अनुराग कश्यप, अली असगर, सुनील भारती मित्तल इस स्कूल से पढ़ चुके हैं.