आपने कमाई के अजीबोगरीब तरीकों के बारे में सुना होगा, लेकिन एक लड़की ऐसी है, जो बिना किसी मेहनत के ही घर बैठे करोड़ों रुपये काम लेती है. ये सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यह सच है. दरअसल ये लड़की अपने खूबसूरत पैर और लोगों की उसके पैरों के प्रति दीवानगी से वो कमाई कर रही है.
यह कमाई किसी और से नहीं बल्कि उसके इस्तेमाल किए गए गंदे मोजे और जूतों से होती है. जी हां, रॉक्सी साइक्स नाम की इस लड़की के इस्तेमाल किए गए गए मोजों को भी लोग हमेशा खरीदने को तैयार रहते हैं और इनकी कीमत भी वाकई चौंका देने वाली है.
रोक्सी साइक्स ने अपनी कमाई का खुलासा करते हुए बताया कि अपने खूबसूरत पैरों के बदौलत वह साल में करीब 1 लाख पाउंड कमा लेती है. भारतीय रुपयों के अनुसार करीब 73 लाख रुपये कमा रही है.
द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 33 साल की रॉक्सी ने एक बार अपने साथी से पैरों की तारीफ सुनने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था और अपनी तस्वीरें उसपर अपलोड करती थी.
उनके खूबसूरत पैरों के लोग इतने दीवाने हो गए कि कुछ दिनों में रॉक्सी के फॉलोवर्स की संख्या 10 हजार पहुंच गई.
फिर सोशल मीडिया के जरिए लंदन के रहने वाले एक प्रॉपर्टी निवेशक ने उनसे संपर्क किया और मोजे बेचने का व्यापार शुरू किया. वो अपने एक जोड़ी मोजे के लिए 20 पाउंड और एक जोड़ी जूते के लिए 200 पाउंड रुपये लेती हैं.
वो अब हर महीने अपने मोजे और जूतों से 8000 पाउंड कमा लेती हैं. यानी उनकी मासिक कमाई करीब साढ़े सात 7 लाख रुपये है.
वो अब दूसरी मॉडल्स को भी ट्रेनिंग दे रही है और अपने जैसे पांव करने में दूसरी मॉडल्स की मदद कर रही है. (फोटो- Mercury Press)