ये कोई पहली बार नहीं है जब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) विवादों में फंसा है. भारत के अलावा कई अन्य देश हैं जहां ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं आपको बता दें, कुछ ऐसे देश भी हैं जहां ईवीएम बैन है. इनमें इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड और अमेरीका शामिल हैं. वहीं ब्राजील, फिलिपिंस, भूटान, नेपाल, नामिबिया जैसे बड़े लोकतंत्र में ईवीएम मशीन के जरिए ही मतदान होते हैं.