यह बात है साल 1996 में हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
की. प्रदेश की अन्य सीटों की तरह मोडाकुरीची सीट पर चुनाव हो रहे थे, लेकिन
यहां चुनावी मैदान में 30-40 नहीं, बल्कि 1033 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा
रहे थे. यह सीट प्रदेश के इरोड जिले के अंतर्गत आती है.
(Photo: reuters)