scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब

ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब
  • 1/12
जब आप ट्रेन में सफर करते हैं, तो आपने सुना होगा कि ट्रेन से बार-बार हॉर्न की आवाज आती है. साथ ही कई बार स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में भी हॉर्न बजाए जाते हैं. कभी आपने सोचा है आखिर क्यों होता है? अगर नहीं, तो हम आपको बता देते हैं कि ट्रेन के इन हॉर्न का अलग अलग मतलब होता है और अब जान लीजिए इन हॉर्न का क्या-क्या मतलब होता है...
ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब
  • 2/12
एक छोटा हॉर्न- अगर आपको कभी एक बार छोटे हॉर्न की आवाज सुनाई दे तो इसका मतलब है कि ट्रेन यार्ड में धुलाई और सफाई के लिए जाने को तैयार है जहां से अपनी अगली यात्रा पर रवाना होगी.
ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब
  • 3/12
दो छोटे हॉर्न- इसका मतलब होता है कि ट्रेन यात्रा के लिए तैयार है. मोटरमैन इसके जरिए गार्ड को संकेत देता है कि वह ट्रेन को यात्रा शुरू करने के लिए रेलवे सिग्नल दे.

Advertisement
ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब
  • 4/12
तीन छोटे हॉर्न- यह आपातकाल स्थिति में बजाया जाता है और इसका मतलब है कि मोटरमैन का इंजन से कंट्रोल खत्म हो गया है और गार्ड वैक्यूम ब्रेक को तुरंत खींचे. बता दें कि यह बहुत कम इस्तेमाल में लिया जाता है.
ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब
  • 5/12
चार छोटे हॉर्न- यह ट्रेन में तकनीकी खराबी का संकेत है और इसका मतलब ट्रेन आगे नहीं जाएगी.
ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब
  • 6/12
एक लंबा और एक छोटा हॉर्न- इसका मतलब होता है कि मोटरमैन इंजन को शुरू करने से पहले गार्ड को ब्रेक पाइप सिस्टम सेट करने के लिए सिग्नल दे रहा है.
ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब
  • 7/12
दो लंबे और दो छोटे हॉर्न- इस हॉर्न से मोटरमैन गार्ड को इंजन का कंट्रोल लेने के लिए संकेत देता है.
ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब
  • 8/12
लगातार बजने वाला हॉर्न- अगर आपके सामने ये हॉर्न बजे तो आप समझ जाएं कि अभी यह ट्रेन स्टेशन पर नहीं रुकेगी. इससे पता चल जाता है कि ट्रेन स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब
  • 9/12
दो बार रुककर हॉर्न- ये हॉर्न रेलवे क्रॉसिंग के पास बजाया जाता है ताकि वहां खड़े लोगों को संकेत मिले और वे रेलवे लाइन से दूर हट जाए.
Advertisement
ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब
  • 10/12
दो लंबे और एक छोटा हॉर्न- इसका मतलब होता है कि ट्रेन ट्रैक बदल रही है.
ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब
  • 11/12
दो छोटे और एक लंबा हॉर्न- इसका मतलब होता है कि किसी यात्रा ने चेन खींची है या गार्ड ने वैक्यूम ब्रेक खींचा है.

छह बार छोटे हॉर्न- इसका मतलब होता है कि ट्रेन किसी मुसीबत में फंस गई है.
ट्रेन में बजते हैं ये 11 तरह के हॉर्न, जानें- किस का क्या है मतलब
  • 12/12
बता दें, भारतीय रेल विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. जो उम्मीदवार रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं उन्हें रेलवे से जुड़ी हर बात के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में रेलवे से जुड़े ये सवाल पूछ लिए जाते हैं...
Advertisement
Advertisement