भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस का रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर ही दिया है. दोनों की रोका सेरेमनी की पहली खूबसूरत तस्वीर सामने आ चुकी है. बताया जा रहा है अब जल्द ही ये दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आइए हम आपको बताते है निक और प्रियंका में कौन ज्यादा अमीर है..?
बताया जा रहा है कि अमेरिकन सिंगर निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की इस साल शादी हो सकती है. प्रिंयका बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हीरोइनों में से एक है और हाल ही में प्रिंयका को फोर्ब्स मैगजीन की पावरफुल वीमेन की लिस्ट में शामिल किया गया था.
इस लिस्ट में प्रिंयका को 97वें स्थान पर रखा गया था. फोर्ब्स के अनुसार प्रियंका की नेट वर्थ 11 मिलियन डॉलर है यानी प्रियंका की नेट वर्थ करीब 75 करोड़ रुपये है. हालांकि कुछ रिपोर्ट इससे ज्याद वर्थ होने का दावा भी करती है.
वहीं डेलीमेल की एक रिपोर्ट में बताया गया था निक की वर्थ 25 मिलियन डॉलर यानी 171 करोड़ रुपये है.
इन रिपोर्ट्स के अनुसार निक प्रियंका से काफी अमीर हैं और उनके पास करीब 100 करोड़ रुपये की अधिक संपत्ति है.
दोनों की नेटवर्थ को अगर मिला दिया जाए तो ये करीब 246 करोड़ रुपए होगी.
People वेबसाइट को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा के 36वें बर्थडे पर दोनों ने सगाई कर ली है. इस दौरान वे दोनों लंदन में थे.
निक जोनस ने न्यूयॉर्क सिटी के Tiffany स्टोर से अपनी लेडीलव के लिए अंगूठी खरीदी थी. सूत्रों के मुताबिक, ''वे दोनों काफी खुश हैं. निक के दोस्तों ने उन्हें पहले कभी ऐसा नहीं देखा. वे सभी निक के लिए काफी एक्साइटेड हैं. निक, प्रियंका चोपड़ा के लिए काफी सीरियस हैं.''