scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल! साल की फीस है 70 लाख रुपये

ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल! साल की फीस है 70 लाख रुपये
  • 1/8
दुनिया में सरकार सस्ती शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए काफी प्रयास कर रही है. वहीं दुनिया में कई ऐसे स्कूल भी हैं, जहां बच्चों को पढ़ाना काफी महंगा हो सकता है. दरअसल उन स्कूलों की फीस इतनी है कि इसमें बच्चों को पढ़ाने के लिए आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी. आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी स्कूल के बारे में बता रहे है, जहां बच्चों की फीस लाखों रुपये हैं.
ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल! साल की फीस है 70 लाख रुपये
  • 2/8
independent.co.uk के अनुसार दुनिया की सबसे महंगी स्कूल ला रोजी, स्विट्जरलैंड को माना जाता है. यह एक बोर्डिंग स्कूल है और साल 1967 से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है.
ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल! साल की फीस है 70 लाख रुपये
  • 3/8
इस स्कूल में 7 ग्रेड से लेकर 18 तक पढ़ाई करवाई जाती है और यहां 60 देशों के बच्चे पढ़ाई करते हैं. खास बात ये है कि यहां एक ही देश के 10 फीसदी से ज्यादा बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जाता है. इसके पीछे तर्क है कि इससे सिंगल नेशनेलिटी डोमिनेटिंग से बचा जा सकता है.
Advertisement
ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल! साल की फीस है 70 लाख रुपये
  • 4/8
इस स्कूल के दो कैंपस हैं और स्कूल के बच्चों को सर्दियों और गर्मियों में अलग-अलग कैंपस में पढ़ाई करवाई जाती है.
ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल! साल की फीस है 70 लाख रुपये
  • 5/8
स्कूल के बच्चे सर्दियों में गस्टाड में पढ़ते हैं, जहां सुबह की पढ़ाई के बाद बर्फ पर स्कीइंग करवाई जाती है. वहीं गर्मियों में पूरी स्कूल को जेनेवा में ले जाया जाता है.
ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल! साल की फीस है 70 लाख रुपये
  • 6/8
इस स्कूल में 1000 सीट वाला कंसर्ट हॉल, घुड़सवारी के लिए स्थान भी है.
ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल! साल की फीस है 70 लाख रुपये
  • 7/8
इस स्कूल से ईरान के शाह, प्रिंस रेनियर ऑफ मोनाको और किंग फारोक ऑफ इजिप्ट समेत कई शाही घरानों के लोगों ने पढ़ाई की है.
ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल! साल की फीस है 70 लाख रुपये
  • 8/8
इस स्कूल की फीस 86657 यूरो प्रति साल है यानि आपको वहां पढ़ाई करने के लिए हर साल करीब 70 लाख रुपये देने होंगे.
Advertisement
Advertisement