जब कोई राष्ट्र प्रमुख किसी अन्य देश की यात्रा करता है तो उन्हें सम्मान में कई गिफ्ट दिए जाते हैं. वैसे तो इन गिफ्ट में शॉल, कोई स्मृति चिह्न, देश की परंपरा से जुड़ा खास सामान आदि भेंट किया जाता है, लेकिन हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर आए सउदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को गिफ्ट के रूप में एक बंदूक दी गई है. जी हां, पाकिस्तान ने अपने मेहमान को गोल्ड प्लेटेड गन दी है. जानते हैं क्या खास है इस बंदूक में और यह कौनसी बंदूक है... (Image: Handout/Senate of Pakistan)
2/9
यह एक सब-मशीन गन है और इस पर सोने की परत के साथ नक्काशी भी की गई है. इस बंदूक का नाम एमपी-5 है, जिसे जर्मनी की कंपनी हेकलर एंड कोच बनाती है. यह सब-मशीन गन पूरी दुनिया में H&K MP5 के नाम से जानी जाती है.
3/9
प्रधानमंत्री इमरान खान के ही सामने उनके घर पर ये गन शहजादे सलमान को गिफ्ट की गई है. इसके साथ ही उन्हें एक पोर्टेट भी गिफ्ट किया गया. इस बंदूक के साथ ही सोने की ही ढेर सारी गोलियां भी दी गई हैं.
Advertisement
4/9
एचके एमपी-5 दुनिया में सब-मशीन बंदूकों में सबसे खास और सबसे पॉप्युलर है. इस बंदूक के लिए कहा जाता है कि यह यूजर के लिए सबसे सुरक्षित, चलाने में आसान, मॉड्युलर, चलाते समय कंट्रोल करने में आसान है. इस वजह से कई देशों के सुरक्षा बलों ने इसकी तारीफ की है. (फोटो-H&K)
5/9
MP-5 एक ऐसी बंदूक है, जिसके 100 से ज्यादा वैरियंट बाजार में उपलब्ध है, जिसमें MP5, MP5SD, MP5K,
MP7A1, UMP आदि शामिल है. यह सामान्य मौसम के साथ ही पानी में काफी मददगार है और सुरक्षा बल पानी के ऑपरेशन में भी इसका इस्तेमाल करते हैं. (फोटो-H&K)
6/9
वैसे तो एमपी-5 को पहली बार 1960 में जर्मन इंजीनियर्स ने बनाया था, हालांकि अब तक इसके कई वैरियंट्स आ चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार 40 से अधिक देश की सेनाएं इस बंदूक का इस्तेमाल करती है, जिसमें भारत का नाम भी शामिल है. (फोटो-विकिपीडिया)
7/9
बता दें कि 15 जनवरी को जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी अरब के दौरे पर गए थे, तो उन्हें भी वहां गर्वनर प्रिंस फहाद बिन सुल्तान बिन अब्दुल अजीज ने गोल्ड-प्लेटेड क्लाशनिकोव गन और सोने की गोलियां गिफ्ट की थी.
8/9
प्रिंस सलमान ने पाकिस्तान दौरे के दौरान 20 अरब डॉलर के आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे. सलमान और उनके प्रतिनिधिमंडल के भव्य स्वागत के लिए इस्लामाबाद में विशेष इंतजाम किए गए थे और वहां पहुंचने पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई.
9/9
उसके बाद सलमान ने भारत का दौरा भी किया. इस दौरान खुद पीएम मोदी उनका स्वागत करने पहुंचे थे और यहां कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए. (फोटो- रॉयटर्स)