साल 2017 में गणेश नाम के एक शख्स ने आर्ट्स विषय में पहला स्थान हासिल किया था. उन्हें हिंदी में 100 में से 92, इतिहास में 100 में 80, संगीत में 100 में से 83, सामाजिक विज्ञान में 100 में से 80 और मनोविज्ञान में 100 में से 59 अंक, एनआरए में 50 में से 42 और एमएएल में 50 में से 36 अंक हासिल हुए थे.