लालू प्रसाद यादव की साल 2004 में रिपोर्ट के मुताबिक लालू के पास उस वक्त 87 लाख 68 हजार रूपए की सपंत्ति थी.
2009 में ये तीन करोड़ 21 लाख हो गई, यानि लालू यादव की संपत्ति करीब दो करोड़ तैंतीस लाख बढ़ गई थी.
लालू की संपत्ति का अंदाजा आप इससे से भी लगा सकते है कि जब उनकी बेटी की सगाई मुलायम सिंह के बेटे से हुई थी. इस सगाई में उन्होने बहुत खर्चा किया था, जो उस समय बहुत ही चर्चा में रही थी.
उनके बेटे तेज प्रताप यादव की संपत्ति 2015 में दो करोड़ 1 लाख रूपए बतायी गई थी. 2017 में फिर संपत्ति की घोषणा हुई तो ये 3 करोड़ बतायी गई थी. यानि दो साल में तेजप्रताप की संपत्ति करीब 1 करोड़ रूपए बढ़ी.
बता दें कि तेजप्रताप के पास एक बीएमडब्लू कार और 15 लाख की एक मोटरसाइकिल भी है.
उनके दूसरे बेटे तेजस्वी यादव की अगर बात करें, तो 2015 में इनकी सपंत्ति करीब दो करोड़ बत्तीस लाख थी. जो कि 2017 में ये घटकर करीब डेढ़ करोड़ रह गई, यानि दो साल में तेजस्वी यादव की संपत्ति करीब 82 लाख रूपए घट गई.