scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ये है इंटरव्यू में खुद को INTRODUCE करने का सही तरीका

ये है इंटरव्यू में खुद को INTRODUCE करने का सही तरीका
  • 1/9
एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं  तो इंटरव्यू के सबसे पहले सवाल का सही जवाब देना जरूरी है. इंटरव्‍यूवर आपसे सबसे पहले जो सवाल पूछता है वह है INTRODUCE YOURSELF  यानी अपना परिचय दो. जानें क्या है इस सवाल का सही जवाब देने का तरीका.

 

ये है इंटरव्यू में खुद को INTRODUCE करने का सही तरीका
  • 2/9
अगर आप फ्रैशर हैं, तो सबसे पहले अपना नाम, क्वालिफिकेशन, अचीवमेंट और क्वालिटीज बताएं. यदि आप एक्सपीरियंस हैं तो अपने काम के बारे में बताएं. साथ ही क्वालिटीज में आप अपने बारे में कुछ मजेदार और अच्छी बातें बताएं जैसे आपको ट्रैवलिंग पसंद है, आप गाने लिखते है या फिर किताबों को पढ़ने का शौक है. ताकि इंटरव्‍यूवर का आपको सुनने में इंटरेस्ट बना रहे.
ये है इंटरव्यू में खुद को INTRODUCE करने का सही तरीका
  • 3/9
यदि आपके स्कूल में आपके अच्छे मार्क्स आए हैं, तो वह जरूर बताएं. वहीं अगर आपके मार्क्स कम आए हैं, तो उसका जिक्र ना करें.
Advertisement
ये है इंटरव्यू में खुद को INTRODUCE करने का सही तरीका
  • 4/9
खुद का परिचय देने का समय तय करना बहुत जरूरी है. आप अपना परिचय 50-60 सेकंड से 1 मिनट में बताने की कोशिश करें.
ये है इंटरव्यू में खुद को INTRODUCE करने का सही तरीका
  • 5/9
अपने परिचय (INTRODUCE) के दो से तीन वर्जन बनाकर तैयार रखें. मान लीजिए कि आप इंटरव्यू देने गए और आपको लगा कि इंटरव्यूवर बिजी हैं. उनके पास आपको सुनने का ज्यादा समय नहीं है तो आप 30 सेकंड में अपने बारे में बताने की कोशिश करें. इसके लिए आपको पहले से ही तैयार होकर आना होगा कि यदि 30 सेकंड में अपने बारे में बताना है तो तैयारी करें कि क्या-क्या चीजें हैं जो मैं अपने बारे में बता सकता/सकती हूं.
ये है इंटरव्यू में खुद को INTRODUCE करने का सही तरीका
  • 6/9
वहीं मान लीजिए कि इंटरव्यूवर आपकी बातों में रुचि ले रहा है और आपको और सुनना चाहता तो इसके लिए 2 मिनट का परिचय तैयार कर लें.
ये है इंटरव्यू में खुद को INTRODUCE करने का सही तरीका
  • 7/9
Make last line intresting यानी आप अपने बारे में बताते समय अंत में कोई ऐसी इंटरेस्टिंग चीज बोल दें, जिससे इंटरव्यूवर आपसे सवाल करें.
ये है इंटरव्यू में खुद को INTRODUCE करने का सही तरीका
  • 8/9
जैसे यदि आपने बोल दिया कि आपको किताबे पढ़ने का शौक है और आपने 100 से ज्यादा किताबे पढ़ ली हैं, तो इंटरव्यूवर आपसे उससे संबंधित सवाल जरूर करेगा. जिससे आपका इंटरव्यू बोरिंग नहीं होगा.
ये है इंटरव्यू में खुद को INTRODUCE करने का सही तरीका
  • 9/9
इंटरव्यू देने से पहले शीशे के सामने प्रैक्टिस करना ना भूलें. इससे आपको मालूम चलेगा कि आप अपना परिचय देते समय कैसे दिख रहे हैं. क्या वह फेक तो नहीं लग रहा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement