आज भले ही इंडियन क्रिकेटर कितनी ही ऊंचाइयों पर क्यों नो हो. लेकिन उनकी वाइफ और गलफ्रेंड भी अपनी फील्ड में पीछे नहीं है.
जानते है उन क्रिेकेटर की वाइफ और गलफ्रेंड के एजुकेशन के बारें में .
हेजल कीच भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की पत्नी है.
उन्होंने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड से की. साथ ही उन्होंने डांस सीखा और सिगिंग और एक्टिंग की क्लास भी की.
विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा की शुरूआती पढ़ाई आर्मी स्कूल से हुई. और इसके बाद उन्होंने Mount Carmel College से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली. आज वह अपनी अदाकारी के दम पर बॉलीवुड पर राज कर रही है. जबकि विराट ने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की है.
मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर भले ही ज्यादा पढ़े लिखे ना हों, लेकिन उनकी वाइफ अंजली मेडिकल स्टूडेंट थी. आज वह पेशे से Pediatrician है. सचिन से शादी से पहले वह मुम्बई के JJ hospital में काम करती थीं.
शेखर धवन की बेहद ही खूबसूरत वाइफ आयशा मुखर्जी ने अपनी स्कूली पढ़ाई
ऑस्ट्रेलिया में पूरी की. ब्रिटिश होने के साथ वह बंगाली भी है और काफी अच्छे से बंगाली बोल लेती है.
महेंद्र सिंह धोनी ने उत्तराखंड की रहने वाली साक्षी रावत से शादी की. साक्षी ने अपनी स्कूली पढ़ाई रांची के DAV श्यामली से की.
पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने कोलकाता में Institute of Hotel Management, Aurangabad से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की. होटल मैनेजमेंट में इंटर्नशिप के दौरान साक्षी की मुलाकात धोनी से हुई थी.
हरभजन की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा ने इंग्लैंड के
Portsmouth High School से अपनी पढ़ाई पूरी की. फिर
किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की पढ़ाई की.