सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. आज सीबीएसई 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर देगा. फिलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि रिजल्ट कितने बजे जारी होंगे.
समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी देते हुए लिखा रिजल्ट 26 मई को जारी होंगे.
जिन छात्रों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं
वहीं रिजल्ट SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.
SMS से रिजल्ट देखने के लिए छात्र (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 and 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), and 9212357123 (NIC) पर मैसेज करके देख सकते हैं.
आपको बता दें, इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. बोर्ड परीक्षा में 8 ट्रांसजेंडर छात्र भी शामिल हुए थे. जिसमें 6 ट्रांसजेंडर छात्र ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी और 2 ट्रांसजेंडर छात्र 12वीं की परीक्षा दी.
बता दें, बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा का आयोजन 5 मार्च को हुआ था और 25 अप्रैल को ये परीक्षा समाप्त हुई थी. वहीं 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी.
वहीं इस साल 12वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक हो जाने के बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी.