scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम

अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम
  • 1/11
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के एंट्रेंस परीक्षा (जेईई) की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा है कि वह अब 'सुपर 30' के आकार को और बढ़ाएंगे ताकि देश के गरीब स्टूडेंट्स को उनकी संस्थान में पढ़ने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा- 'सुपर 30 में अब सिर्फ 30 बच्चों का ही चयन नहीं होगा, बल्कि देशभर से और भी बच्चे पर्याप्त संख्या में इस संस्था का हिस्सा बनेंगे'. जो स्टूडेंट्स इस साल जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे होगा 'सुपर 30' में सिलेक्शन.


अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम
  • 2/11
आपको बता दें, आनंद कुमार ने बताया, 'अब सुपर 30 में दाखिले के लिए देश के विभिन्न राज्यों में एंट्रेंस
परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.

अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम
  • 3/11
जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें 2019 में आईआईटी एंट्रेंस परीक्षा के लिए 'सुपर 30' के विशेषज्ञों की देखरेख में तैयारी करने का मौका मिलेगा.

Advertisement
अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम
  • 4/11
वहीं इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के दो शहरों- लखनऊ और वाराणसी में 1 जुलाई को एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए संबंधित शहरों के चुनिंदा संस्थानों में आवेदनपत्र (फॉर्म) उपलब्ध कर दिया गया है.
अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम
  • 5/11
आनंद ने बताया परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री, साइंस और मैथ में से 10-10 सवाल पूछे जाएंगे.
अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम
  • 6/11
ये परीक्षा एक घंटे की होगी.
अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम
  • 7/11
आपको बता दें, 'सुपर 30' की स्थापना 16 साल पहले पटना में हुई थी.अभी तक इस संस्थान से कुल 422 बच्चों ने आईआईटी में प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है.
अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम
  • 8/11
जेईई एडवांस में इस साल भी सुपर-30 के स्टूडेंट्स 30 में से 26 स्टूडेंट ने सफलता हासिल की. 
अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम
  • 9/11

आनंद ने कहा कि उनकी योजना देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके लिए एंट्रेंस परीक्षा आयोजित करने की है, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी.



Advertisement
अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम
  • 10/11
आनंद कुमार पिछले 16 सालों से मुफ्त में निर्धन तबके के 30 बच्चों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं. इस कार्य में उनका पूरा परिवार उनका साथ दे रहा है. उनकी मां स्वयं घर में सभी 30 बच्चों के लिए खाना बनाती हैं और आनंद और उनके भाई प्रणव कुमार बच्चों के आईआईटी की तैयारी करवाते हैं.
अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम
  • 11/11
बॉलीवुड डायरेक्टर विकास बहल आनंद कुमारी की जिंदगी पर एक फिल्म बना रहे हैं. जिसमें रितिक रोशन की सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है.

Advertisement
Advertisement