scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

10वीं पास के लिए निकलती हैं ये सरकारी नौकरियां, देखें पूरी LIST

10वीं पास के लिए निकलती हैं ये सरकारी नौकरियां, देखें पूरी LIST
  • 1/7
मार्च के महीने में एक तरफ जहां स्कूल में छुट्टी होने की ख़ुशी होती है, वहीं दूसरी तरफ रिजल्ट आने का खौफ. भारत में जो दहशत हाईस्कूल और हायरसेकंड्री के रिजल्ट के समय होती है उसका अंदाजा हर स्टूडेंट को होता है. बीए से लेकर एमबीए तक सभी अपने लिए सही नौकरी की तलाश में लगे रहते है. ये तो साफ है कि जॉब पाना आसान नहीं है.
मान लीजिए किसी वजह से आपके नंबर कम आए हैं, या आप फेल हो गए हैं या फिर किसी कारणवश 10वीं या 12वीं के आगे पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो ये जिंदगी का अंतिम पड़ाव नहीं है.
10वीं पास के लिए निकलती हैं ये सरकारी नौकरियां, देखें पूरी LIST
  • 2/7
हाईस्कूल और हायरसेकंड्री फेल भी सरकारी से लेकर प्राइवेट नौकरी तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और कम नंबर होने के कारण किसी बड़ी पोस्ट के लिए एप्लाई नहीं कर सकते हैं तो उसके लिए भी कई ऑप्शन हैं. हालांकि, इन सरकारी नौकरियों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है, लेकिन 12वीं का कोई नियम नहीं.
10वीं पास के लिए निकलती हैं ये सरकारी नौकरियां, देखें पूरी LIST
  • 3/7
 नेवी :
इंडियन नेवी में 10वीं पास से रिक्रूटमेंट शुरू होता है. अगर आपने 10वीं पास कर ली है तो नेवी की स्कीम 'मेट्रिक रिक्रूट' आपके मतलब की है. इसमें 17 से 21 साल की एज लिमिट होती है और कैंडिडेट के पास नॉन कमिशन्ड ऑफिसर की पोस्ट होती है.
Advertisement
10वीं पास के लिए निकलती हैं ये सरकारी नौकरियां, देखें पूरी LIST
  • 4/7
इंडियन आर्मी :
इसके लिए भी 10वीं पास होना जरूरी है. कई शहरों और गावों में रिक्रूटमेंट मेले लगते हैं, जिसमें सिपाही की पोस्ट उपलब्ध होती है. इसकी एज लिमिट 17.5 से 21 साल के बीच की होती है. दूसरी पोस्ट के लिए एज लिमिट 17.5 से 23 साल है. प्रमोशन के लिए 12वीं की परीक्षा जॉब मिलने के बाद भी दी जा सकती है.

10वीं पास के लिए निकलती हैं ये सरकारी नौकरियां, देखें पूरी LIST
  • 5/7
पीएससी (पब्लिक सर्विस कमीशन) :
पीएससी भी आपके लिए ऑप्शन है. आप www.jobonweb.in वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट एक्जाम और उनके लिए कैसे अप्लाई किया जाए ये भी सर्च कर सकते हैं.

प्राइवेट नौकरी के लिए...
अगर सरकारी की जगह आप कोई प्राइवेट नौकरी करना चाहते हैं और तो भी आपके लिए कई ऑप्शन उपलब्ध हैं..

10वीं पास के लिए निकलती हैं ये सरकारी नौकरियां, देखें पूरी LIST
  • 6/7
डिप्लोमा कोर्स : 10वीं पास होना सरकारी नौकरियों के लिए जरूरी है, लेकिन अगर आप प्राइवेट की तरफ जाना चाहते हैं तो इसके लिए भी कई विकल्प हैं. जैसे एनिमेशन डिप्लोमा, इंटीरियर डिजाइन मास्टर डिप्लोमा, फैशन डिप्लोमा, IIFA जैसे इंस्टिट्यूट में आपके लिए अच्छे ऑप्शन हैं. इसके अलावा, ANTS, अमेरिकन एनिमेशन जैसे इंस्टिट्यूट भी ऐसे डिप्लोमा करवाते हैं.
10वीं पास के लिए निकलती हैं ये सरकारी नौकरियां, देखें पूरी LIST
  • 7/7
कम्प्यूटर कोर्स : अगर आपको एनिमेशन, फैशन या किसी ऐसी मल्टीमीडिया क्रिएटिव फील्ड या इंजीनियरिंग में नहीं जाना है तो आपके लिए कई कम्प्यूटर कोर्स हैं जिनकी मदद से बेस्ट करियर बनाया जा सकता है. इसमें वीडियो एडिटिंग से लेकर एचटीएमएल, ड्रीमव्यूअर, मोबाइल क्रैश कोर्स, हार्डवेयर और नेटवर्किंग जैसे कई ऑप्शन शामिल हैं. अगर आप हार्डवेयर और नेटवर्किंग में जाना चाहते हैं तो जेटकिंग जैसा इंस्टिट्यूट आपकी मदद कर सकता है.

 

Advertisement
Advertisement