अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेसफ्लाइट पर भार को कम
करना चाहते थे ताकि उड़ान के दौरान ईंधन को पृथ्वी
पर वापस लाया जा सके. यही वजह है कि उन्होंने चंद्रमा
की सतह पर कुछ और वस्तुओं को छोड़ने का फैसला
किया. इसमें प्रमुख रूप से भारी धातु मशीनरी, कार्बन
फाइबर और दुर्घटनाग्रस्त ऑर्बिटर्स शामिल थे. वहीं इसी
के साथ खाने- पीने की चीजों के पैकेट, चीमटे की एक
जोड़ी, टीवी कैमरा, फिल्म मैगजीन, कंटेनर और कुछ
डिस्पोसल कंटेनर भी चांद पर ही छोड़ दिए थे.