वहीं हंसिका ने बताया कि सोशल मीडिया छात्रों का ध्यान भटकाते हैं. हालांकि हंसिका की फेसबुक प्रोफाइल है, लेकिन टॉपर ने कहा "अगर मैं ऑनलाइन चैट या गेम खेलने में जो भी समय बर्बाद करती थी, उतना समय थोड़ा पढ़ाई पर ध्यान लगाती तो शायद अंग्रेजी में 1 नंबर नहीं कटता".