scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

500 में 499 नंबर, लेकिन टॉपर बनकर भी हंसिका को इस बात का अफसोस

500 में 499 नंबर, लेकिन टॉपर बनकर भी हंसिका को इस बात का अफसोस
  • 1/10
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 12वीं के  परिणाम घोषित कर दिए हैं. वहीं परीक्षा में दो लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया है जिसमें एक हैं हंसिका शुक्ला. उन्होंने परीक्षा में  99.8% प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान  हासिल किया है. जहां उन्होंने परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. वहीं हंसिका अपनी सफलता से खुश तो है पर मन में 1 नंबर कटने का दुख भी है.


500 में 499 नंबर, लेकिन टॉपर बनकर भी हंसिका को इस बात का अफसोस
  • 2/10
हंसिका के किन सब्जेक्ट में आए कितने नंबर


हंसिका ने ह्यूमैनिटीज विषयों के साथ 12वीं में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने अंग्रेजी में 99 अंक और  चारों विषयों (पॉलिटिकल साइंस, संगीत गायन, इतिहास और साइकोलॉजी) में पूरे 100 नंबर हासिल किए हैं.



500 में 499 नंबर, लेकिन टॉपर बनकर भी हंसिका को इस बात का अफसोस
  • 3/10
ऐसी थी हंसिका  की तैयारी

आपको बता दें, हंसिका ने कक्षा 12वीं की तैयारी के लिए कोई ट्यूशन ज्वॉइन नहीं किया था. उन्होंने सेल्फ स्टडी पर ही फोकस किया. अपनी तैयारियों पर हंसिका ने कहा, "सफलता पाने के लिए कोई समय सीमा नहीं है. परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने पूरी तरह से किताबें और स्कूल में बनाए गए नोट्स की सहायता ली". हंसिका ने बताया कि मैंने  न ही ट्यूशन की मदद ली और न ही किसी ऑनलाइन स्टडी की. अपनी पढ़ाई मैंने सिर्फ NCERT की किताबों से की और उसी पर फोकस रखा.


Advertisement
500 में 499 नंबर, लेकिन टॉपर बनकर भी हंसिका को इस बात का अफसोस
  • 4/10
वहीं हंसिका ने बताया कि सोशल मीडिया छात्रों का ध्यान भटकाते हैं. हालांकि हंसिका की फेसबुक प्रोफाइल है, लेकिन टॉपर ने कहा "अगर मैं ऑनलाइन चैट या गेम खेलने में जो भी समय बर्बाद करती थी, उतना समय थोड़ा पढ़ाई पर ध्यान लगाती तो शायद अंग्रेजी में 1 नंबर नहीं कटता".



500 में 499 नंबर, लेकिन टॉपर बनकर भी हंसिका को इस बात का अफसोस
  • 5/10
17 साल की हंसिका ने अपनी 12वीं की पढ़ाई DPS गाजियाबाद से की है. आगे साइकोलॉजी ऑनर्स करना चाहती हैं. उन्होंने बताया दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से साइकोलॉजी ऑनर्स की पढ़ाई करना चाहती हूं.
500 में 499 नंबर, लेकिन टॉपर बनकर भी हंसिका को इस बात का अफसोस
  • 6/10
बता दें, भविष्य में हंसिका  का उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा देना है. उन्होंने बताया मैं देश की सेवा करना चाहती हूं. इसलिए आगे चलकर IAS और IFS बनना चाहती हूं.
500 में 499 नंबर, लेकिन टॉपर बनकर भी हंसिका को इस बात का अफसोस
  • 7/10
हंसिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया. हंसिका के पिता राज्यसभा सचिवालय में हैं और उनकी मां दिल्ली के एक कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं.



500 में 499 नंबर, लेकिन टॉपर बनकर भी हंसिका को इस बात का अफसोस
  • 8/10
आपको बतादें, इस सा कुल 83.4 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं में सफलता हासिल की. पिछले साल गौतमबुद्ध नगर की स्टेप बाइ स्टेप स्कूल (सेक्टर 132) की मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया था. उन्होंने भी 500 में 499 अंक हासिल किए थे. जहां उन्होंने उन्होंने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किया था.

500 में 499 नंबर, लेकिन टॉपर बनकर भी हंसिका को इस बात का अफसोस
  • 9/10
18 छात्रों ने हासिल किया तीसरा स्थान  

इस साल ऋषिकेश उत्तराखंड की गौरांगी चावला ने दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके 500 में से 498 नंबर आए हैं. वहीं इस बार तीसरे स्थान पर 18 छात्रों ने कब्जा किया है. जिनमें से 11 लड़कियां है. सभी छात्रों ने 500 में से 497 नंबर प्राप्त किए हैं.

Advertisement
500 में 499 नंबर, लेकिन टॉपर बनकर भी हंसिका को इस बात का अफसोस
  • 10/10

आपको बता दें, इस साल परीक्षा में टॉप करने वाली दूसरी लड़की का नाम मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोरा है, उन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई एस. डी. पब्लिक स्कूल से की है.


Advertisement
Advertisement