scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

CAT: जानें- कितना मुश्किल था पेपर? यहां देखें- पूरा एनालिसिस

CAT: जानें- कितना मुश्किल था पेपर? यहां देखें- पूरा एनालिसिस
  • 1/7
देशभर में टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन हुआ. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. 2 शिफ्ट में आयोजित हुई इस परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कोई भी खबर नहीं आई है. जानते हैं कैसा था इस बार का पेपर...
CAT: जानें- कितना मुश्किल था पेपर? यहां देखें- पूरा एनालिसिस
  • 2/7
बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में करीब 2 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. पहली शिफ्ट का एग्जाम 9 से 12 और दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 2.30 से 5.30 बजे हुआ. इस बार परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्र को लेकर कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई थी.

CAT: जानें- कितना मुश्किल था पेपर? यहां देखें- पूरा एनालिसिस
  • 3/7
इस बार परीक्षा में सवालों की संख्या 100 थी. वीएआरसी सेक्शन से 34, डीआई एलआर से 32 और क्वॉन्टिटेटिव सेक्शन से 34 सवाल पूछे गए थे. वीएआरसी में 5-5 नंबर के 4 पैसेज और एक पैसेज 4 नंबर का था. पैराजम्बल्स पिछले साल के मुकाबले इस साल आसान था.
Advertisement
CAT: जानें- कितना मुश्किल था पेपर? यहां देखें- पूरा एनालिसिस
  • 4/7
अगर डिफिकल्टी लेवल की बात करें कई छात्रों का मानना है कि स्लॉट उम्मीदों के अनुसार ही था यानी जैसा सोचा था वैसा ही पेपर आया था. वहीं कई छात्रों ने इस साल के पेपर को भी पहले जैसा ही बताया है.
CAT: जानें- कितना मुश्किल था पेपर? यहां देखें- पूरा एनालिसिस
  • 5/7
बताया जा रहा है कि क्वैंट सेक्शन इस बार भी मुश्किल था. क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड के सवाल थोड़े ट्रिक वाले थे, जिससे कुछ उम्मीदवार इस सेक्शन से परेशान भी हुए. वहीं वीरआरसी सेक्शन छात्रों के लिए नंबर प्राप्त करने में अच्छी खासी मदद करेगा.
CAT: जानें- कितना मुश्किल था पेपर? यहां देखें- पूरा एनालिसिस
  • 6/7
बता दें कि परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता की ओर से किया गया. इस साल के नियमों के अनुसार, उम्मीदवार ऐसी कोई जूलरी या चीज नहीं पहन सकते थे, जिसमें मेटल हो. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे ईयरफोन, माइक्रोफोन, मोबाइल हॉल के अंदर ले जाने पर मनाही थी.
CAT: जानें- कितना मुश्किल था पेपर? यहां देखें- पूरा एनालिसिस
  • 7/7
वहीं उम्मीदवारों के लैब में किसी भी प्रकार का कोई स्टेशनरी का सामान ले जाने पर मनाही थी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एक राइटिंग पैड और एक पैन दिया गया, जिसमें ही उम्मीदवारों ने रफ कैल्कुलेशन की. बता दें, इस साल कैट परीक्षा दो शिफ्ट में 147 शहरों में आयोजित की गई.
Advertisement
Advertisement