scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

बिहार 12th Exam: इस बार गजब सख्ती, डबल चेकिंग- पेपर में 10 सेट

बिहार 12th Exam: इस बार गजब सख्ती, डबल चेकिंग- पेपर में 10 सेट
  • 1/10
बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से होना है, जबकि दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के आखिरी में शुरू होंगी. इस बार बोर्ड ने नकल से बचने के लिए परीक्षार्थियों और परीक्षा केंद्र को लेकर खास नियम बनाए हैं. साथ ही परीक्षार्थियों को लिए भी खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जानते हैं इस बार परीक्षार्थियों के लिए क्या नियम हैं और नकल रोकने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं.
बिहार 12th Exam: इस बार गजब सख्ती, डबल चेकिंग- पेपर में 10 सेट
  • 2/10
परीक्षार्थियों के लिए नियम
- परीक्षार्थी एग्जाम रूम में जूते, मोजे पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से पहले जूते खोलने होंगे, इसलिए परीक्षा केंद्र चप्पल में ही पहुंचे. हालांकि इस नियम से छात्रों को सर्दी में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
बिहार 12th Exam: इस बार गजब सख्ती, डबल चेकिंग- पेपर में 10 सेट
  • 3/10
- परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा और इसके बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
Advertisement
बिहार 12th Exam: इस बार गजब सख्ती, डबल चेकिंग- पेपर में 10 सेट
  • 4/10
- परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में अपने एडमिट कार्ड और पेन के अलावा कुछ भी नहीं ले जा सकेंगे.
बिहार 12th Exam: इस बार गजब सख्ती, डबल चेकिंग- पेपर में 10 सेट
  • 5/10
- परीक्षा केंद्र पर कैल्कुलेटर, मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी नहीं ले जा सकते.

बिहार 12th Exam: इस बार गजब सख्ती, डबल चेकिंग- पेपर में 10 सेट
  • 6/10
नकल रोकने के लिए गए हैं इंतजाम

- इस बार नकल रोकने के लिए स्पेशल टीम बनाई हैं. बताया जा रहा है कि हर 25 परीक्षार्थियों पर एक एग्जामिनर होगा और उसकी परीक्षक की 25 विद्यार्थियों की जिम्मेदारी होगी. वहीं परीक्षक को इसकी एक रिपोर्ट भी देनी होगी.
बिहार 12th Exam: इस बार गजब सख्ती, डबल चेकिंग- पेपर में 10 सेट
  • 7/10
- इस बार परीक्षार्थियों की दो स्तर की चेकिंग होगी. पहली चेकिंग सेंटर स्टाफ करेगा और दूसरी चेकिंग बोर्ड की ओर से नियुक्ति किए गए एग्जामिनर करेंगे.
बिहार 12th Exam: इस बार गजब सख्ती, डबल चेकिंग- पेपर में 10 सेट
  • 8/10
- इस बार हर विषय के 10 पेपर बनाए गए हैं. इस बार सेट के आधार पर परीक्षा होगी और A से लेकर J तक सेट होंगे, जो विद्यार्थी को अलग अलग दिए जाएंगे. बता दें कि सभी पेपर का डिफिकल्टी लेवल एक ही होगा.
बिहार 12th Exam: इस बार गजब सख्ती, डबल चेकिंग- पेपर में 10 सेट
  • 9/10
- साथ ही पेपर लीक से बचने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस बार परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की दूरी तक कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं होगा.
Advertisement
बिहार 12th Exam: इस बार गजब सख्ती, डबल चेकिंग- पेपर में 10 सेट
  • 10/10
- साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी. परीक्षा केंद्र पर परीक्षक या कोई परीक्षा अधिकारी अपना मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे.
Advertisement
Advertisement