scorecardresearch
 

Psychological Tricks: वर्क प्लेस पर ये 4 चीजें होती दिखें तो तुरंत बदल लीजिए नौकरी

जब आप एक अच्छे वर्क प्लेस पर काम करते हैं तो करियर में ग्रोथ बहुत आसानी से मिलती है. वहीं, इसके उलट अगर आपका ऑफिस आपको स्ट्रेस दे रहा है तो हो सकता है कि आपको करियर ग्रोथ में मुश्किलों का सामना करना पड़े. वर्क प्लेस का स्ट्रेस आपके फोकस को खराब करता है. आज हम आपको 4 ऐसी चीजें बता रहे हैं जो आपको टॉक्सिक माहौल की पहचान करने में मदद करेंगे.

Advertisement
X
Signs You're Working in Toxic Work Environment (Representational Image)
Signs You're Working in Toxic Work Environment (Representational Image)

दिन के 24 घंटों में से आप 8 से 9 घंटे ऑफिस में बिताते हैं. इसलिए आपके ऑफिस का माहौल कैसा है, इसका असर आपके जीवन पर पड़ता है. अगर आपके ऑफिस का माहौल अच्छा है तो आप आसानी से अपने काम पर फोकस कर पाएंगे और आपकी पर्सनल लाइफ में भी कोई स्ट्रेस नहीं होगा. हालांकि, अगर आपके वर्क प्लेस का माहौल अच्छा नहीं है तो मुमकिन है कि आप ज्यादा परेशान रहेंगे और अपनी पर्सनल लाइफ भी एंजॉय नहीं कर पाएंगे. इसलिए जरूरी है कि आप एक अच्छे माहौल वाले ऑफिस में काम करें. 

आप अच्छे माहौल वाले ऑफिस में तभी काम कर सकेंगे जब आप इस चीज को समझेंगे कि बुरे माहौल की पहचान क्या है. आज हम आपको 4 आसान तरीके बता रहे हैं जो आपको टॉक्सिक माहौल की पहचान करने में मदद करेंगे. आइए जानते हैं. 

कर्मचारियों को जरूरत से ज्यादा प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है: अगर आपके बॉस बात-बात पर लोगों को प्रतिस्पर्धा के लिए प्रोत्साहित करते हैं तो एक पहचान है कि आपको वर्क प्लेस बदलने की जरूरत है. जरूरत से ज्यादा प्रतिस्पर्धा लोगों के बीच दरार लाती है. आगे बढ़ने की रेस में टीम मेंबर्स एक-दूसरे की मदद से ही पीछे भागने लगते हैं. इसका नतीजा हो सकता है कि आपकी टीम कभी बेहतर नतीजे न ला सके. इसका असर जाने-अनजाने में आपके करियर ग्रोथ पर पड़ सकता है. 

Advertisement

करियर में ग्रो करने का मौका ना मिलना: करियर में ग्रोथ हर किसी को चाहिए. जब आप एक अच्छे वर्क प्लेस पर काम करते हैं तो आपको तमाम ऐसे प्रोजेक्ट्स और काम मिलते हैं जो आपके करियर ग्रोथ में मददगार साबित होते हैं. वहीं, कुछ वर्क प्लेस ऐसे होते हैं जहां आपको अपनी ग्रोथ का मौका ही नहीं मिलता. अगर आप भी ऐसी किसी जगह काम कर रहे हैं तो आपको नौकरी बदलने की जरूरत है. 

लीडरशिप पर नहीं कर पाते भरोसा: आप क्या सीखते हैं, करियर में क्या करते हैं, इसकी समझ आपको बहुत हद तक लीडरशिप से ही मिलती है क्योंकि वो आपसे ज्यादा अनुभवी होते हैं. अगर आप एक अच्छे लीडर के अंडर काम कर रहे हैं तो करियर ग्रोथ पक्की है. वहीं, अगर आप किसी ऐसे लीडर के साथ काम कर रहे हैं जो आपको किसी भी तरह के सुझाव या काम करने का बेहतर तरीका नहीं बता पाता है तो आप एक अच्छे वर्क प्लेस पर नहीं हैं. 

ऑफिस खत्म होने के बाद भी नहीं खत्म होता काम: वर्क प्लेस के बाद घर पर भी ऑफिस के काम का कल्चर बहुत आम हो चला है. हालांकि, ये एक सबसे बड़ी पहचान है खराब वर्क प्लेस की. अगर आपके सीनियर ऑफिस के बाद भी आपको ऑफिस के काम के लिए परेशान या कॉल करते हैं तो आपको जल्द से जल्द नौकरी बदल लेनी चाहिए. ऑफिस के बाद भी ऑफिस के काम का दवाब आपको स्ट्रेस दे सकता है. जिसका असर आपकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक पर भी पड़ सकता है.  

Advertisement
Advertisement