scorecardresearch
 

सावधान! कहीं जाने-अनजाने इन साइकोलॉजिकल ट्रिक्स में तो नहीं फंस रहे आप?

मैनिपुलेशन एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका अर्थ अपने लाभ के लिए सामने वाले को कंट्रोल करना है. मनोविज्ञान से जुड़े एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आप जो चाहते हैं उसे पाने का एक बहुत प्रभावी तरीका मैनिपुलेशन हो सकता है, लेकिन यह बहुत खतरनाक भी हो सकता है.

Advertisement
X
Manipulation Tricks
Manipulation Tricks

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपका कुछ करने का मन नहीं है, लेकिन किसी दोस्त के कहने पर बिना अपनी बात रखे आप वो बात मान लेते हैं? क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टोर पर कुछ खरीदने गए हैं और स्टोर पर काम करने वालों की बात सुनकर बहुत सी ऐसी चीजें भी खरीद लेते हैं, जो आपको खरीदनी भी नहीं होती हैं? अगर हां, तो मुमकिन है कि आप जाने-अनजाने ही लोगों से मैनिपुलेट हो रहे हैं. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ साइकोलॉजिक्ल ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आसानी से किसी को भी मैनिपुलेट कर सकते हैं. वहीं, आपको भी लोग इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके मैनिपुलेट और आपके एक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं. जो लोग मैनिपुलेट हो रहे होते हैं, उन्हें इस चीज का पता भी नहीं चलता. आज हम आपको कुछ ऐसी साइकोलॉजिक्ल ट्रिक्स बता रहे हैं जिससे आप पहचान कर सकते हैं  कि कहीं कोई आपको मैनिपुलेट तो नहीं कर रहा. 

बातचीत के बीच में आपका नाम लेना: psych2go के मुताबिक, अगर कोई बातचीत के बीच आपका नाम लेकर आपको बुला रहा है तो मुमकिन है कि सामने वाला आपको मैनिपुलेट करने की कोशिश कर रहा हो. जब कोई हमारा नाम लेता है तो आमतौर पर हमारी अटेंशन पाने के लिए करता है, लेकिन कई बार होता है कि सामने वाला हमें मैनिपुलेट करने के लिए नाम लेता है. जब कोई हमारा नाम लेकर बात करता है तो हमें सुनकर अच्छा लगता है. वहीं, सामने वाला जब हमारा नाम लेता है तो हमें ये लगता है कि हम सामने वाले व्यक्ति के लिए मायने रखते हैं, इसलिए उसे हमारा नाम याद है. यही वजह है कि हम उसके साथ एक रिश्ता महसूस करने लगते हैं और ना चाहते हुए भी उसकी बातें सुनते हैं और कई बार मान भी लेते हैं.

Advertisement

छोटी बात मनवाने के लिए करते हैं बड़ा अनुरोध: ये बहुत ही कॉमन ट्रिक होती है. मान लीजिए कि आपके किसी दोस्त या जानने वाले को आपसे 500 रुपये चाहिए, लेकिन सामने वाले को ये डर है कि आप पैसा देने से मना कर सकते हैं. ऐसे में कई बार लोग मैनिपुलेट करने के लिए आपसे 1000 रुपये मांगेंगे. जब आप वो मना कर देंगे तो वो थोड़ा सा निराश होकर आपसे 500 रुपये के लिए पूछ सकते हैं. जब वो 1000 से सीधा 500 रुपये मांगते हैं तो जाने-अनजाने ही आपके दिमाग को लगने लगता है कि 500 रुपये 1000 से कम हैं.  आप मना नहीं कर पाते और पैसे देने के लिए तैयार हो जाते हैं. 

बॉडी लैंग्वेज कॉपी करना: एक्सपर्ट्स की मानें तो कई बार लोग दूसरों को मैनिपुलेट करने के लिए सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज को कॉपी करते हैं. दरअसल, जब आप किसी से बात कर रहे होते हैं और सामने वाला आपके कुछ एक्शन को कॉपी कर रहा है तो मुमकिन है कि वह आपको मैनिपुलेट करने की कोशिश कर रहा हो. दरअसल, बॉडी लैंग्वेज कॉपी करने से सामने वाला आपसे जुड़ाव महसूस करने की कोशिश करता है. जब आप किसी से जुड़ाव महसूस करते हैं तो उसकी बात भी मान लेते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement