Psychological Tricks To Impress People: आपने कई बार ऐसे लोगों से मुलाकात की होगी, जो अपनी बातों और एक्शन से लोगों का दिल जीत लेते हैं. ऐसे लोग जब कहीं जाते हैं तो लोगों पर पॉजिटिव प्रभाव डालते हैं और ऐसे लोग हर महफिल की जान बन जाते हैं. अगर आप भी ऐसी ही पर्सनैलिटी चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी साइकोलॉजिकल ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अलग-अलग परिस्थितियों में इस्तेमाल करके लोगों को प्रभावित कर सकते हैं.
आइए जानते हैं ऐसी पांच साइकोलॉजिकल ट्रिक्स, जिसे अपनाकर आप लोगों पर अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं.
1) जब आप पहली बार किसी व्यक्ति से मिलें तो हैंडशेक करते वक्त उसकी आंखों के रंग को नोटिस करें. ऐसा करने से आपको आई कॉन्टैक्ट का ज्यादा समय मिल जाएगा और जब आप किसी व्यक्ति से आंखों में आंखें डालकर मिलते हैं, तो आप एक अच्छा प्रभाव सामने वाले पर डालते हैं. ऐसा करने से आप लोगों को ज्यादा पसंद आएंगे.
2) अगर आप किसी के साथ बैठे हैं और अपनी कोई कहानी बताना चाहते हैं तो पहले सामने वाले व्यक्ति से कुछ सवाल करें, उनकी बातें सुनिए. ऐसा करने से सामने वाले को लगता है कि आप उसकी बातों को ध्यान से सुन रहे हैं और उसकी बातों में दिलचस्पी ले रहे हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.
3) अगर आप किसी पार्टी में हैं और आपके हाथ में किसी ड्रिंक का गिलास है तो उसे स्तर पर अपने सामने रखें. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा करने से आप कॉन्फिडेंट नजर आते हैं और लोग आपसे बात करने की इच्छा रखेंगे.
4) अगर आप कोई जॉब इंटरव्यू देने गए हैं तो आपको अपने साथ एक अच्छी किताब जरूर ले जानी चाहिए. कई बार होता है कि जब हम इंटरव्यू देने जाते हैं तो हमें इंतजार करना पड़ता है. अगर उस इंतजार के दौरान आप किताब पढ़ेंगे तो मैनेजर पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
5) अगर आप कभी अपनी बात रख रहे हैं और कोई व्यक्ति आपकी बात से असहमत होकर आपको टोकने लगे और आपसे तेज आवाज में बात करने लगे तो आपको इस स्थिति से निकलने के लिए बस एक काम करना है. जब भी ऐसा हो आपको अपनी बात कहनी जारी रखने है, बिना अपनी आवाज बढ़ाए. ऐसा करने से टोकने वाले व्यक्ति को अजीब लगेगा और वो खुद शांत हो जाएगा.