हर व्यक्ति को किसी न किसी चीज से डर जरूर लगता है. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे किसी भी चीज से डर नहीं लगता हो. क्या आप जानते हैं कि आपको जिस चीज से डर लगता है, उसके आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में भी काफी कुछ पता चलता है. आज हम आपको उन लोगों की पर्सनैलिटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पानी से डर लगता है.
क्या आपको बहती नदी, समंदर की लहरों, ताल या भरे हुए पानी से डर लगता है? इस डर के लिए अंग्रेजी में Thalassophobia का इस्तेमाल किया जाता है. थैलासोफोबिया में व्यक्ति को समुद्र, झीलों और नदियों जैसे गहरे पानी के निकायों से बहुत डर लगता है. इतना डर कि ये लोग किसी भी ऐसी जगह पर जाकर परेशान होने लगते हैं, बेचैन होने लगते हैं.
दरअसल, समुद्र, नदियों और बाकी जल निकायों से डर लगने के कई कारण हो सकते हैं. हो सकता है व्यक्ति को पानी में डूबने का डर सताता हो या हो सकता है व्यक्ति इस चीज को लेकर डरता कि पानी के नीचे पता नहीं क्या हो. आइए जानते हैं इन लोगों की पर्सनैलिटी में कौन से राज छिपे होते हैं.
psych2go के मुताबिक, जिन लोगों को गहरे पानी से डर लगता है, उन्हें जीवन में इस चीज का डर सताता रहता कि कहीं वो किसी ऐसी स्थिति में ना फंस जाएं जहां वो खुद की मदद ही न कर पाएं. ऐसे लोगों को बेबस या लाचार होने का डर सताता रहता है. ये लोग अक्सर दूसरों से मदद नहीं मांग पाते हैं. इन्हें मदद मांगने में हिचकिचाहट होती है. ऐसे लोग जीवन में किसी भी तरह का रिस्क लेने से डरते हैं.