scorecardresearch
 

Personality Development: अपनी लाइफ खुद तो नहीं बर्बाद कर रहे आप? ये 5 संकेत दिखें तो हो जाइए अलर्ट

कहीं आप अपने जीवन को बर्बाद तो नहीं कर रहे हैं? कई बार हम जाने-अनजाने में कई ऐसे काम करने लगते हैं जो इस ओर संकेत करते हैं कि आप अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं. आज हम आपको 5 ऐसे लक्षण बता रहे हैं जो इस ओर संकेत करते हैं कि आप अपने जीवन का कीमती समय खराब कर रहे हैं.

Advertisement
X
Signs You're Wasting Your Life (Representational Image)
Signs You're Wasting Your Life (Representational Image)

बचपन में हम जीवन के लिए कितने सपने देखते हैं. बड़े होकर ये बनेंगे, ऐसा करेंगे, लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं जीवन की तमाम परेशानियां और विपरीत स्थितियों के चलते हम सपने देखना भूल जाते हैं. कई लोग परेशानियों में उलझने के बाद भी अपने जीवन का उद्देश्य याद रखते हैं तो कई लोग परेशानियों में इस तरह उलझ जाते हैं कि जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम ही करना बंद कर देते हैं. 

लोग इस तरह हताश हो जाते हैं कि जाने-अनजाने खुद का ही जीवन बर्बाद करते जाते हैं. आज हम आपको 7 ऐसे संकेत बता रहे हैं जो इस ओर इशारा करते हैं कि आप अपने जीवन को बेकार या बर्बाद कर रहे हैं. अगर आपमें कोई ऐसे लक्षण हैं तो आपको तुरंत उन्हें बदलने की कोशिश करनी चाहिए. 

फालतू की चीजें करके बर्बाद करते हैं समय: द माइंड जर्नल में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, अगर आप अपना ज्यादातर समय वो काम करने में बिताते हैं जो आपको नहीं करने चाहिए तो ये साफ संकेत है कि आप अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं. बहुत से लोग आजकल ज्यादातर इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हुए गुजार देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको ये समझने की जरूरत है कि बेवजह की रील्स देखना आपके जीवन को कहीं आगे नहीं ले जाएगा. कोई भी ऐसा काम जो आपकी प्रोडक्टिविटी को नहीं बढ़ाता है और आप जरूरत से ज्यादा उस काम पर समय लगा रहे हैं तो आप एक तरह से खुद के जीवन को व्यर्थ कर रहे हैं. 

Advertisement

शिकायत करने की आदत: आप बहुत से ऐसे लोगों से मिलते होंगे जिन्हें हर चीज में कमी दिख जाती है. वो हर छोटी-छोटी बात पर शिकायत करते आपको नजर आ जाएंगे. द माइंड जर्नल में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, जब कोई हर छोटी-छोटी बातों पर शिकायत करता है तो वो खुद को नेगेटिव विचारों से घेरता है. आपके अंदर की नेगेटिविटी आपको आगे बढ़ने से रोकती है. 

खुद को ही करते हैं डिमोटिवेट: क्या कोई भी काम शुरू करने से पहले आप खुद को ही डिमोटिवेट करते हैं? अगर हां, तो आप अपने जीवन को बेकार कर रहे हैं. किसी काम की शुरुआत में ही जब आप नेगेटिव अप्रोच रखते हैं तो बहुत मुमिकन होता है कि काम का नतीजा भी अच्छा न आए. ऐसे में आपके हाथ जब असफलता लगती है तो आप और निराश हो जाते हैं. इसका असर सीधे-सीधे आपके जीवन पर पड़ता है. इसलिए कोई भी काम शुरू करने से पहले खुद को ये कहना बंद कर दें कि ये काम आपसे नहीं हो पाएगा. 

दिमाग को कुछ नया सीखने नहीं दे रहे: जब आप कुछ नया सीखना बंद कर देते हैं तो आपके दिमाग में पॉजिटिव और प्रोडक्टिव विचार आना बंद हो जाते हैं. दिमाग में पॉजिटिव विचारों का न आना आपके करियर से लेकर पर्सनल लाइफ पर असर डालता है. पॉजिटिविटी की कमी के चलते आप प्रोडक्टिव भी नहीं हो पाते और एक तरह से अपना जीवन व्यर्थ करते हैं. 

Advertisement

खुद में नहीं करते सुधार: जो लोग अपनी गलतियों से सीख लेते हैं, वो जीवन में सफलता जरूर हासिल करते हैं, लेकिन जो लोग अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखते वो सफलता से काफी दूर रह जाते हैं. इसके चलते वो अपने जीवन में कुछ नया पाने में भी कामयाब नहीं होते हैं. जीवन में कुछ नया नहीं अचीव करना एक तरह का संकेत है कि आप अपने जीवन को व्यर्थ कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement