यूपीएससी द्वारा ऐलान किए गए सिविल शिक्षा के परिणाम में पंजाब के लहरागागा के रहने वाले रोबिन बंसल ने 135वीं रैंक हासिल कर इलाके का मान बढ़ाया है. कमाल की बात ये है कि इससे पहले रोबिन की छोटी बहन एलिजा बंसल ने भी मेडिकल परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर इलाके का नाम रोशन किया था.