वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट 2022 में डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की है. कोविड-19 महामारी के चलते स्कूल-कॉलेजों के बंद होने से छात्रों को हो रहे पढाई के नुकसान को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है. देश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी टेक्नोसिटी केरल में 2021 में खुल चुकी है. राजस्थान के जोधपुर में एक डिजिटल यूनिवर्सिटी का काम जारी है. हालांकि, आम लोगों में इसे लेकर कई सवाल हैं. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात डिजिटल यूनिवर्सिटी की. डिजिटल यूनिवर्सिटी क्या होती है? डिजिटल यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे मिलता है. साथ ही आपको टॉप-10 डिजिटल यूनिवर्सिटी की लिस्ट भी बताएंगे. देखें आजतक एक्सप्लेनर.