scorecardresearch
 

UP Police Exam 2024: रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड पर रात गुजार रहे सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी, सरकार से गुजारिश- अब लीक न हो पेपर

शाहजहांपुर से आए एक परीक्षार्थी जितेंद्र कुमार ने कहा, 'यूपी सरकार से हमारा यही कहना है कि जो भी हमारे भाई-बहन यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए हैं उनके लिए यहां ठहरने की व्यवस्था अच्छे से करवाएं. होटल में जगह नहीं वो फुल हो चुके हैं और रूम का किराया भी बहुत है.'

Advertisement
X
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.

UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश में 40 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए इम्तिहान की घड़ी है. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है. कुल 60,244 सिपाही पदों पर भर्ती के लिए पहले दिन यानी 23 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षा में करीब 6 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल हुए. बस और रेलवे स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ रही है. अलग-अलग जिले में परीक्षा देने पहुंच रहे बहुत से अभ्यर्थी बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजार रहे हैं.

दरअसल, सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले बस और ट्रेन के जरिए परीक्षार्थी मुरादाबाद पहुंचे जिसमें भारी संख्या में परीक्षार्थी रात के समय रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर पढ़ते और आराम करते दिखे. क्योंकि एग्जाम सेंटर के आसपास के होटल फुल हो चुके हैं और जिन होटल में कुछ कमरे खाली हैं तो उनका चार्ज काफी हाई हो गया है.

स्टेशन पर रात गुजार रहे सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी

परीक्षार्थियों का कहना है कि सरकार की ओर से की गई व्यवस्था की वजह से उन्हें बस और ट्रेन की सुविधा तो बहुत अच्छे से मिली है, लेकिन काफी परीक्षार्थियों को रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं मिला पाया. इस वजह से अभ्यर्थी स्टेशन या बस अड्डे पर ही रात गुजार रहे हैं.

रात 1:30 बजे भी एक रात के लिए छत की तलाश 

Advertisement

मुरादाबाद में रात के करीब 1:30 बजे सड़क पर घूम रहे एक परीक्षार्थी ने बताया कि वह बागपत से आया है, उसने सब जगह होटल ढूंढने की कोशिश की लेकिन कहीं पर भी होटल नहीं मिला. सभी होटल फुल हैं. परीक्षार्थी ने बताया कि उसने इस परीक्षा के लिए काफी मेहनत की है. पिछली बार गड़बड़ी की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी और अब वह फिर से यह परीक्षा देने के लिए मश्क्कत कर रहा है. परीक्षार्थी ने कहा कि कल परीक्षा है और अब रात के 2 बजने वाले हैं उसे कहीं रूम नहीं मिला है, इसका असर परीक्षा पर भी पड़ेगा.

सरकार से अभ्यर्थी की गुजारिश- अब लीक नहीं होना चाहिए पेपर

शाहजहांपुर से आए एक परीक्षार्थी जितेंद्र कुमार ने कहा, 'यूपी सरकार से हमारा यही कहना है कि जो भी हमारे भाई-बहन यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए हैं उनके लिए यहां ठहरने की व्यवस्था अच्छे से करवाएं. होटल में जगह नहीं वो फुल हो चुके हैं और रूम का किराया भी बहुत है. अब सरकार से यही गुजारिश है कि यूपी पुलिस परीक्षा का पेपर लीक नहीं होना चाहिए, कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि हम मिडिलक्लास फैमिली से आते हैं और कोचिंग में बहुत पैसा लगता है.'

Advertisement

बता दें कि फरवरी में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को री-एग्जमा आयोजित किया जा रहा है. वहीं भर्ती बोर्ड की तरफ से शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन करीब 9,60,000 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. कुल 8,19,600 अभ्यर्थियों ने पहले दिन की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था, लेकिन 6,48,435 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा दी. इस हिसाब से कुल 32.45 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement