UP Board 12th Exam 2022 Mathematics Sample Paper: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो चुकी है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं का एग्जाम शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के पास अब एग्जाम की तैयारी के लिए बेहद कम समय बाकी है. ऐसे में मॉडल पेपर की प्रैक्टिस से छात्र अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं.
जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12वीं का गणित का पेपर 13 अप्रैल को आयोजित किया जाना है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र नीचे दिए सैंपल पेपर की प्रैक्टिस कर लें. जारी पेपर नये पैटर्न और सिलेबस पर आधारित है.
पेपर में कुल 9 प्रश्न हैं और सभी अनिवार्य है. पेपर कुल 100 नंबर के लिए है जिसके लिए 3 घंटे 15 मिनट का समय मिलेगा. छात्र सैंपल पेपर अंग्रेजी में भी डाउनलोड कर सकते हैं. अंग्रेजी में पेपर देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं.