त्रिची के श्रीरंगम बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक छात्र ने शिक्षक और क्लास के ही दूसरे छात्र पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. यह घटना सोमवार को दोपहर करीब 3.30 बजे की है. इस दौरान एक छात्र जिसे स्कूल की ओर से निलंबित किया जा चुका है, अचानक उस कक्षा में घुस आया जहां शिक्षक शिवकुमार अकाउंट्स विषय पढ़ा रहे थे. अचानकर भीतर आकर पहले उसने एक छात्र का नाम पुकारा और उस पर चाकू से हमला कर दिया. जब दूसरे छात्र ने हमले को रोकने की कोशिश की तो उसके हाथ में चोट लग गई. इसके बाद आरोपी ने छात्र की तरफ मुड़कर उसके सिर पर वार किया और भाग निकला.
दोनों को तुरंत श्रीरंगम सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. शिक्षक शिवकुमार ने बताया कि मैं पिछले 30 सालों से काम कर रहा हूं. यह 8वां पीरियड चल रहा था. पिछले कुछ दिनों से साइंस ग्रुप और आर्ट्स ग्रुप के छात्रों के बीच कुछ विवाद था. यह कुछ समय से चल रहा था, लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. निलंबित छात्र भीतर आया, उसने यूनिफॉर्म और मास्क नहीं पहना था. जब मैंने उससे पूछा कि उसे क्या चाहिए, तो उसने दूसरे छात्र को नाम से पुकारा, चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया. फिर वह मेरी ओर मुड़ा और मुझ पर हमला कर दिया, उसे डर था कि मैं उसे पकड़ लूंगा. बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लखनऊ में प्रिंसिपल पर हमला
ऐसा ही हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से आ चुका है. जानकारी के मुताबिक यहां एक इंटर कॉलेज में कुछ छात्र-छात्राएं क्लासरूम में बैठकर मोबाइल पर पोर्न देख रहे थे. इसको लेकर जब प्रिंसिपल ने उन्हें डांटा और मोबाइल जब्त कर लिया तो छुट्टी के बाद कुछ छात्रों ने रास्ते में उन्हें घेर कर उनकी पिटाई कर दी और पैसे भी छीन लिए.इस तरह के मामले बताते हैं कि सोशल मीडिया और मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल ने बच्चों के भीतर धैर्य और अनुशासन में कमी लाई है.