scorecardresearch
 

राजस्थान बोर्ड: 12वीं की होनहार छात्रा की आंसर शीट में जोड़ द‍िए क‍िसी और के नंबर!

कॉपी बदलने के बाद छात्रा नहीं खा रही खाना व पढ़ाई में नहीं लग रहा मन. छात्रा ने इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी व बोर्ड में आपत्त‍ि दर्ज कराई है. जानें क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
अपने परिजनोंं के साथ छात्रा
अपने परिजनोंं के साथ छात्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छात्रा की मार्कशीट में जोड़ दिए दूसरे परीक्षार्थी के प्राप्तांक
  • होनहार छात्रा के अन्य विषयों में आये 90 फीसदी ज्यादा अंक
  • छात्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी व बोर्ड में कराई आपत्ति दर्ज

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित बारहवीं कक्षा की विज्ञान वर्ग की परीक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग की उत्तर पुस्तिका बदलने के मामले का खुलासा खुद छात्रा ने किया है. बोर्ड परीक्षा में एक छात्रा की कॉपी ही नहीं बदली गई, बल्कि कांट-छांट कर रोल नंबर ही बदल दिए. 

छात्रा के भौतिक विज्ञान में मात्र  6 नंबर आए. इसे देख छात्रा और उसके परिजनों के होश उड़ गए क्योंकि अन्य विषयों में छात्रा को 90 से अधिक अंक हासिल हुए हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब छात्रा ने परीक्षा परिणाम के बाद भौतिक विज्ञान सैद्धांतिक प्रश्न-पत्रों की बोर्ड से कॉपी मंगवाई. अब इससे मेधावी छात्रा का भविष्य अंधकार में लटक गया है. छात्रा खाना नहीं खा रही है और उसका पढ़ाई में भी मन नहीं लग रहा है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कॉपी बदलकर काट छांट कर दूसरे विद्यार्थी की कॉपी को छात्रा की बना दी गई, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में किस तरह काम होता है, अधिकारियों का अधीनस्थों पर नियंत्रण, कामकाज के संरक्षण, परीक्षकों के काम का निरीक्षण और परीक्षकों के काम का पर्यवेक्षण कैसा है. इसकी एक बानगी ने मेधावी छात्रा के होश उड़ा दिए हैं. 

Advertisement

इस पूरे मामले से छात्रा के परिजन भी सकते में आ गए हैं. राजस्थान बोर्ड की 12वीं विज्ञान वर्ग की एक मेधावी छात्रा दीप्ति का ऐसा चौंकाने वाला मामला पता चला है. जिसने बोर्ड परीक्षा की कलई खोल दी है. इस छात्रा दीप्ति के फिजिक्स के अलावा अन्य सभी विषयों में 90 फ़ीसदी से अधिक अंक हैं जबकि फिजिक्स विषय में केवल 6 अंक दिए हैं. 

कैसे बदली आंसर शीट

हैरतअंगेज बात यह रही कि छात्रा दीप्ति की उत्तर पुस्तिका ही बदल दी गई. पता तब चला जब छात्रा ने स्वयं की उत्तर पुस्तिका की बोर्ड से कॉपी प्राप्त की. जिसमें पता चला कि किसी अन्य विद्यार्थी के रोल नंबर पर काट छांट कर छात्रा का रोल नंबर अंकित किया हुआ था और हैंडराइटिंग भी दीप्ति की नहीं थी. इसके बाद छात्रा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन अजमेर और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर को शिकायत पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है. 

दीप्ति शहर के निजी शिक्षण संस्थान वनस्थली शिक्षा निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है. दीप्ति का परीक्षा केंद्र गोविन्द पब्लिक स्कूल में आया था. कॉपी से पता चला है कि जिस कॉपी के नंबर उसके नाम चढ़ाए गए थे, वह उत्तर पुस्तिका उसकी नहीं बल्कि किसी अन्य विद्यार्थी की है. 

Advertisement

दीप्ति ने बताया कि उसका रोल नंबर 2709743 है जबकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा फिजिक्स की जो उत्तर पुस्तिका उसके पास भेजी गई उस रोल नंबर में काट छांट की गई है. छात्रा के मुताबिक रोल नंबर 2709745 को 2709743 में तब्दील कर उसे कॉपी भेज दी गई है. यही नहीं ओवर राइटिंग द्वारा नंबरों में फेरबदल किया गया है. 

इतने थे नंबर

छात्रा दीप्ति ने 12 वीं परीक्षा में 82.20% अंक प्राप्त किए हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रा को हिंदी में 93, अंग्रेजी में 94, रसायन शास्त्र में 94 और गणित विषय में 100 में से 100 अंक मिले हैं. लेकिन फिजिक्स में 56 अंक में से उसे मात्र  6 अंक मिले हैं. जबकि सेशन्स नंबर में 14 में से 14 और प्रायोगिक में 30 में से 30 अंक प्राप्त हुए हैं.  

रसायन विज्ञान में 56 में से 50, सत्रांक में 14 व प्रायोगिक में 30 मिलाकर 94 अंक प्राप्त हुए हैं.  वही गणित में 80 में से 80 और सत्रांक में 20 में से 20 अंक प्राप्त किए हैं. ऐसे में अन्य सभी विषयों में 100 में से 90 से ऊपर अंक प्राप्त होने के बावजूद केवल फिजिक्स में सैद्धांतिक में मात्र  6 अंक मिलने से छात्रा को ग्रेस लगा दिया है. बोर्ड की परीक्षा में बड़ी लापरवाही से छात्रा का भविष्य मौजूदा वक्त में अंधकारमय हो गया है. छात्रा दीप्ति ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. 

Advertisement

नहीं खाया खाना, न लग रहा पढ़ाई में मन: छात्रा

दीप्त‍ि ने कहा कि मैंने दिन रात मेहनत की थी कि बोर्ड में अच्छे नंबर आएं. नियमित दस से बारह घंटे पढ़ती थी. परीक्षा का सेंटर गोविन्द पब्लिक स्कूल में पड़ा था. मेरे सभी विषय के पेपर अच्छे गए थे. फिजिक्स का पेपर भी बहुत अच्छा गया था. जब परिणाम आया तो सभी विषयों में अच्छे नंबर थे और फिजिक्स मेरे 6 आए. 56 में से मेरे 40 नंबर आने चाहिए. इसके बाद मैंने रिटोटलिंग के लिए आवेदन किया. बोर्ड से मेरा निवेदन है कि मुझे न्याय दिया जाए और जो मेरे असली नंबर हैं मुझे प्राप्त हों. मेरा पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है.मैंने बहुत दिनों से ठीक से खाना भी नहीं खाया है. 

श‍िक्षा विभाग ने कही ये बात 

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर सियाराम मीणा ने कहा कि इस छात्रा ने हमारे कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी और प्रार्थना पत्र दिया था. वो प्रार्थना पत्र और अन्य दस्तावेज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान को मेल कर दिए गए हैं. इस मामले में बोर्ड हमें कार्रवाई के लिए निर्देश देगा तो हम जिला स्तर से कार्रवाई करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement