QS World University Rankings 2023: आईआईटी बॉम्बे का मैथ प्रोग्राम 92वें स्थान पर, जेएनयू का समाजशास्त्र 68वें स्थान पर, ये कुछ ऐसे पाठ्यक्रम हैं जिन्हें विषय के आधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में शामिल किया गया है. इनके अलावा बिट्स पिलानी की 10 और ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की दो प्रविष्टियों ने भी शीर्ष 100 में जगह बनाई है.
अपने इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस (IoE) के नेतृत्व में भारत ने विषय के आधार पर Quacquarelli Symonds (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार किया है, अपने संबंधित विषय श्रेणियों में 44 पाठ्यक्रमों के साथ, देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में वैश्विक 100 टॉप सब्जेक्ट में जगह बनाई है.
बुधवार को जारी रैंकिंग के अनुसार 11 इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस व भारतीय विश्वविद्यालयों की ओर से शामिल 355 प्रोग्राम्स में से 44 प्रतिशत हिस्से को ओवरऑल रैंकिंग में जगह मिली है. अगर पिछले साल की बात करें तो टॉप 100 में 35 सहित 299 प्रविष्टियां थीं. जबकि रैंकिंग में 54 शैक्षणिक विषयों को शामिल किया गया है, भारतीय विश्वविद्यालय कंप्यूटर विज्ञान, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन और भौतिकी के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
IOE (इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस) के संस्थानों की ओर से पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों की रैंकिंग ऊपर आ गई है जो फिसल गए थे. हालांकि, डीयू के मामले में क्यूएस लिस्ट में प्रदर्शित 27 कार्यक्रमों में से सात की रैंक में सुधार हुआ है, जबकि 12 में गिरावट आई है. लगातार दूसरे वर्ष सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज द्वारा पेश किए गए दंत चिकित्सा कार्यक्रम ने ग्लोबल रैंकिंग लेवल पर 13वीं रैंक प्राप्त करने वाले भारतीय संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पिछले साल यह 18वें स्थान पर था. यह एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय है जिसने साइटेशन प्रति पेपर और एच इंडेक्स दोनों में एक सही स्कोर (100/100) हासिल किया है.