scorecardresearch
 

School Reopen: कोरोना संक्रमित 20 बच्‍चे पहुंचे अस्‍पताल, इस राज्‍य ने वापस लिया स्‍कूल खोलने का फैसला

School Reopen: गृह और शिक्षा मंत्री ए नमस्वियम ने बताया कि सरकार ने हाल ही में Covid-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्‍कूलों को फिर से खोलने के फैसले को स्थगित करने का निर्णय लिया है.

Advertisement
X
School Reopen:
School Reopen:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रदेश में स्‍कूल 16 जुलाई से खोले जाने थे
  • स्‍कूल खुलने की नई डेट जल्‍द जारी होगी

School Reopen: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने कुछ समय के लिए स्कूल खोलने के अपने फैसले को स्थगित कर दिया है. प्रदेश में हाल ही में कोरोना संक्रमित 20 बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने के मामले दर्ज किए हैं. इसी के चलते प्रदेश सरकार से अपने स्‍कूल खोलने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई जा रही थी. प्रदेश सरकार ने अब कुछ और समय के लिए स्‍कूल बंद रखने का फैसला किया है.

पुडुचेरी में 16 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोला जाना था. प्रदेश में कक्षा 9 से 12 के लिए सबसे पहले स्‍कूल खोले जाने थे. हालांकि, गृह और शिक्षा मंत्री ए नमस्वियम ने बताया कि सरकार ने हाल ही में Covid-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्‍कूलों को फिर से खोलने के फैसले को स्थगित करने का निर्णय लिया है. स्थिति अनुकूल होने के बाद फिर से खोलने की नई तारीख की घोषणा की जाएगी.

नमस्सिवयम ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री एन रंगासामी के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया. स्‍कूल फिर से खोलने का विरोध करने वाले विभिन्न वर्गों के अलावा, कांग्रेस और अन्नाद्रमुक भी इस फैसले के खिलाफ थे. स्‍कूल खोलने की नई डेट पर अब जल्‍द फैसला लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement