scorecardresearch
 

Pi Day 2021: क्यों मार्च में ही मनाया जा पाई दिवस, जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य

हर साल मार्च में मैथमेटिक्स कॉन्स्टेंट पाई दिवस मनाया जाता है. इसी पाई की वजह से हम ये जान पाए की हमारी धरती गोल है. आमतौर पर गणना में उपयोग किया जाने वाला पाई का अनुमानित मूल्य 3.14 यानी कि 22/7 है.

Advertisement
X
हर साल मार्च में मनाया जाता है पाई दिवस
हर साल मार्च में मनाया जाता है पाई दिवस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर साल 14 मार्च को मनाया जाता है पाई दिवस
  • पाई का अनुमानित मूल्य 3.14 है

मैथमेटिक्स कॉन्स्टेंट पाई की वजह से आज हम ये जान पाए हैं की हमारी धरती गोल है. आमतौर पर गणना में उपयोग किया जाने वाला पाई का अनुमानित मूल्य 3.14 है. Pi का एक और मूल्य 22/7 है. साथ ही आपको बता दें कि सबसे महान गणितज्ञ अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म पाई दिवस पर हुआ था.

पाई के मूल्य की गणना सबसे पहले आर्कमिडीज ऑफ सिरैक्यूज़ नामक गणितज्ञ ने की थी. इसे बाद में वैज्ञानिक समुदाय ने स्वीकार किया जब लियोनहार्ड यूलर ने 1737 में पाई के प्रतीक का इस्तेमाल किया.

जानें क्यों मार्च में ही मनाया जाता है ये दिवस
Pi की वैल्यू 3.14 है. संख्या का प्रारंभिक अंक तीन है इस प्रकार इसे मार्च में मनाया जाता है क्योंकि यह वार्षिक कैलेंडर में तीसरा महीना है. दिनांक और संख्या 14 के अनुसार यह मार्च की 14 वीं तारीख को मनाया जाता है. इस दिन के बारे में एक और दिलचस्प बात यह है कि इस गणितीय निरंतर दिन का उत्सव दोपहर 1.59 बजे शुरू होता है ताकि यह Pi का अनुमानित मूल्य 3.14159 हो जाए.

पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है पाई दिवस
इस दिन को पूरे जोश और उत्साह के साथ गणित के प्रति उत्साह रखने वालों द्वारा मनाया जाता है. वे इस दिन का गणित की क्विज़ और प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं. क्विज में सवाल पाई के संबंधित होते हैं. इससे उन्हें गणित का अभ्यास करने में मदद करता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement