scorecardresearch
 

JNUEE Answer Key 2021: जेएनयू प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी, कल तक दर्ज करवाएं आपत्ति, यहां देखें लिंक

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) की आंसर-की NTA द्वारा जारी कर दी गई है. यदि किसी परीक्षार्थी को किसी भी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई ऐतराज है तो वह अपनी आपत्ति 12 अक्टूबर शाम 7 बजे तक दर्ज करवा सकता है.

Advertisement
X
JNUEE Answer Key 2021
JNUEE Answer Key 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • JNUEE की आंसर-की आज हुई जारी
  • 12 अक्टूबर शाम 7 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) की आंसर-की जारी कर दी है. सभी परीक्षार्थी jnuexams.nta.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही JNUEE के प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट भी जारी किए गए हैं. बता दें कि NTA ने JNU में पीजी, एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए 20 से 23 सितंबर 2021 तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था.

NTA ने JNUEE 2021 की आंसर की के साथ-साथ परीक्षार्थियों से इसे लेकर उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है. यदि किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई ऐतराज है तो वह अपनी आपत्ति 12 अक्टूबर शाम 7 बजे तक दर्ज करवा सकता है. प्रत्येक आपत्ति के लिए 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और यह फीस नॉन रिफंडेबल होगी.

सभी आपत्तियों का निपटारा सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट द्वारा किया जाएगा. जरूरत के मुताबिक ही आंसर-की को बदला जाएगा. फाइनल आंसर-की के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा.

अंसर की देखने और आपत्ति दर्ज करवाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement