scorecardresearch
 

Karnataka SSLC Exam 2021: 10वीं के बोर्ड एग्‍जाम 19 और 22 जुलाई को, ऑब्‍जेक्टिव होगा पेपर

Karnataka SSLC Exam 2021: परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित की जाएगी और पेपर का पैटर्न बहुविकल्पीय होगा. सरकार का ध्यान परीक्षा आयोजित करने में शामिल शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को परीक्षा की तारीख से पहले वैक्सीनेट करने पर होगा.

Advertisement
X
karnataka SSLC Exam 2021 (सांकेतिक तस्वीर)
karnataka SSLC Exam 2021 (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 19 और 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी
  • पेपर में ऑब्‍जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे

Karnataka SSLC Exam 2021: कर्नाटक सरकार ने घोषणा की है कि SSLC (कक्षा 10) परीक्षा इस वर्ष जुलाई में आयोजित की जाएगी. एजेंसी के अनुसार, पिछले साल 8.46 लाख के मुकाबले इस साल 8.76 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा दे रहे हैं. राज्‍य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, "19 जुलाई को मुख्य विषयों-गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसी तरह 22 जुलाई को भाषा विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी."

परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित की जाएगी और पेपर का पैटर्न बहुविकल्पीय होगा. मंत्री ने कहा, "छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर दिए गए ऑप्टिकल मार्क रीडिंग (OMR) शीट पर सही उत्तरों को मार्क करना होगा." प्रत्येक कक्षा में केवल 12 छात्रों को बैठने की अनुमति होगी और सभी कोरोना संबंधी सावधानियों का पालन करना अनिवार्य होगा.

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का ध्यान परीक्षा आयोजित करने में शामिल शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को परीक्षा की तारीख से पहले वैक्सीनेट करने पर होगा. अगर किसी छात्र को COVID-19 हो गया है और वह परीक्षा में शामिल होना चाहता है, तो वह अपने नजदीकी कोरोना केयर सेंटर से परीक्षा दे सकता है. हालांकि, छात्रों को बाद में परीक्षा लिखने का अवसर भी दिया जाएगा. 

शिक्षामंत्री ने यह भी कहा कि जो छात्र COVID-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता के साथ कहीं बाहर चले गए हैं, वे अपने स्थान के करीब किसी एग्‍जाम सेंटर से परीक्षा दे ​​सकते हैं. सरकार ने पलायन करने वाले छात्रों का डेटा एकत्र किया है. संबंधित क्षेत्रों में लोक शिक्षण उप निदेशक को सतर्क कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करेंगे कि ये छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हों.

Advertisement

स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में पूछे जाने पर, मंत्री ने पुष्टि की कि एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य, बाल रोग विशेषज्ञ और विषय विशेषज्ञ शामिल हैं. यह कमेटी दोबारा स्कूल खोलने को लेकर सुझाव देगी जिसके आधार पर राज्‍य सरकार कोई फैसला लेगी.

 

Advertisement
Advertisement